रोहित शर्मा और विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: बेंगलुरु टेस्ट में पूरी भारतीय टीम सिर्फ 46 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। जिसमें 5 बल्लेबाज तो ऐसे थे जो गोल्डन डक का शिकार हुए और खाता भी नहीं खोल सके। इन बल्लेबाजों में विराट कोहली, सरफराज खान, के एल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
भारत और न्यूजीलैंड के बेंगलुरु टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से बिना टॉस हुए धुल गया। जबकि दूसरे दिन टॉस जीतकर भारत ने बैटिंग का फैसला किया, जो पूरी तरह गलत साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने मानों न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। जिसके बाद कई शर्मनाक रिकॉर्ड बने।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में महज 46 स्कोर पर ढही भारतीय टीम, चिन्नास्वामी में बल्लेबाजों का दिखा शर्मनाक प्रदर्शन
पहली बार घरेलू मैदान पर किसी भी टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ऊपरी 7 बल्लेबाजों में से 7 गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। इससे पहले साल 1952 में लीड्स में तीसरी पारी और साल 2014 में मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी ऐसा कुछ देखने को मिला था।
बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम का स्कोर लंच के समय 34/6 था। यह भी भारतीय टीम के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड की तरह जुड़ गया है। भारतीय टीम के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले साल 1969 में न्यूजीलैंड के साथ खेलते हुए हैदराबाद में भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज 27 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट थे।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब घरेलू टेस्ट की पारी में भारतीय टीम 50 रन का आंकड़ा भी छू पाई। साथ ही यह दूसरी बार है कि घरेलू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। इससे पहले 1999 में मोहाली टेस्ट में ऐसा हुआ था।