बेन स्टोक्स और शुभमन गिल (फोटो- @BCCI)
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले, लीड्स टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जा रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की।
दूसरी तरफ साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया। इसके अलावा करुण नायर की टीम इंडिया में आठ साल के बाद वापसी हुई है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर ने भी जगह बनाई है। आईपीएल 2025 में अपनी धारधार गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं।
करुण नायर ने हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में करीब 8 साल के बाद वापसी की है। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे थे। ऐसे में वो लगातार टीम इंडिया में वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे। फिर साल 2024 में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया। जिसका परिणाम करुण को इंग्लैंड सीरीज के दौरान मिला।
अब करुण नायर इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच में करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। अब देखना होगा वो इस फॉर्म को जारी रख पाते हैं या नहीं।
साई सुदर्शन पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो आईपीएल 2025 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार अंदाज में रन बनाए हैं। पूर्व दिग्गजों ने कई बार कहा है कि सुदर्शन के पास टेस्ट क्रिकेट खेलने के गुण हैं। यही कारण है कि उन्होंने इस मैच में अपने टेस्ट डेब्यू किया। माना जा रहा है कि हेडिंग्ले टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे।
LIVE IND vs ENG 1st Test Day 1 live: पहले टेस्ट के लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा