विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया की धरती पर है, जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज चल रही है। पहले मैच में जहाँ अनुभवी खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 200 दिन बाद वनडे में लौटे। वहीं, परिणाम भारत के पक्ष में नहीं गया।
पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला गया, जहाँ टीम इंडिया को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। बारिश की वजह से मैच में समय-समय पर व्यवधान आए और डकवर्थ‑लुईस (डीएलएस) मेथड के तहत ऑस्ट्रेलिया ने आसान तरीक से मुकाबला जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 136/9 का स्कोर बनाया। केएल राहुल ने 38 रन की अच्छी पारी खेली और अक्षर पटेल ने 31 रन से थोड़ी राहत दी। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित लक्ष्य 131 रन 21.1 ओवर में पूरा कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी उम्मीदें जगाए हुए थी, लेकिन पर्थ में दोनों नाम सिर्फ सांकेतिक रहे। रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ये प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है कि बड़ी खेल की जिम्मेदारी किस तरह निभाई जाएगी।
पर्थ में शुरुआत से ही मौसम ने खेल को प्रभावित किया। बारिश के कारण मैच कई बार रुका और पिच ने भी तेज गति व उछाल से बैटिंग को मुश्किल बना दिया। इन चुनौतियों के बीच टीम इंडिया को शुरुआत में ही झटका लगा।
अब टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मैच के लिए 23 अक्टूबर को एडिलेड के मैदान पर उतरने जा रही है। पहले मैच की हार के बाद इस मुकाबले में वापसी करने का अच्छा मौका है। दिवाली के बाद एडिलेड पहुंचे भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर में कुछ चेहरे खुश दिखे तो कुछ अभी भी पहले मैच की यादों से विचलित नजर आए। पर्थ की हार, कुछ नामों की फ्लॉप पारी और बारिश-रुकी खेल ने मनोबल पर असर डाला हो सकता है।
टीम इंडिया को अब तीसरे मैच से पहले एडिलेड में अपने खेल को सुधारना होगा—विशेष रूप से शुरुआत में विकेट खोने की प्रवृत्ति को रोकना होगा और अनुभवी खिलाड़ियों से अपेक्षा अधिक होगी कि वे अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप योगदान दें।
ये भी पढ़ें: संकट से जूझ रही पाकिस्तानी टीम का कोलंबो में साउथ अफ्रीका से सामना
रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगुवाई में टीम से उम्मीद है कि वे इस मैच में बेहतर शुरुआत करें। लंबे समय बाद वनडे में लौटे दोनों खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं, फैंस और टीम का भरोसा है। पहले मैच में इन दिग्गजों की शुरुआत सफल नहीं रही। रोहित ने केवल 8 रन बनाए और विराट बिना खाता खोले लौटे। इस नजरिए से एडीलेड उनकी बेलौस शुरुआत का अंत कर सकती है।