तैजुल इस्लाम (फोटो-सोशल मीडिया)
Taijul Islam Create History: बांग्लादेश के दिग्गज स्पिनर तैजुल इस्लाम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में की दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही वो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है।
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा है। तैजुल इस्लाम ने शनिवार को आयरलैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। पहला विकेट लेते ही वह बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
इस्लाम की अब टेस्ट में विकेटों की संख्या 250 हो गई है। हालांकि, यह संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि अभी भी खेल जारी है। वहीं उन्होंने अपना चौथा विकेट लेते हुए बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट भी पूरा किया। वो ऐसा करने वाले देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
2014 में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तैजुल इस्लाम ने 57 मैचों की 102 पारियों में 250 विकेट झटके हैं। इस दौरान 17 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट उन्होंने लिए हैं। उनका वेस्ट प्रदर्शन 39 रन देकर 8 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट के 20 मुकाबले में 31 और 2 टी20 आई मुकाबले में 1 विकेट ले चुके हैं।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 2007 से 2024 के बीच खेले 71 टेस्ट की 121 पारियों में 246 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के दूसरे सफलतम गेंदबाज हैं। 56 टेस्ट में 209 विकेट लेकर मेहदी हसन मिराज तीसरे, 2000 से 2008 के बीच 33 टेस्ट में 100 विकेट लेकर मोहम्मद रफीक चौथे और पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा 36 टेस्ट में 78 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें: Ashes में 104 साल बाद दो दिनों के अंदर खत्म हुआ टेस्ट मैच, महज दोनों टीमों ने खेली 847 गेंदें
टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के शीर्ष पांच सफल गेंदबाजों में तीन बाएं हाथ के स्पिनर हैं। मेहदी हसन दाएं हाथ से ऑफ स्पिन करते हैं, जबकि मुर्तजा तेज गेंदबाज थे। आयरलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश बड़ी जीत की ओर है। रविवार को आयरलैंड को जीत के लिए 333 रन बनाने हैं और उसके पास 4 विकेट शेष हैं।