बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से बांग्लादेश ने खेलने से इनकार कर दिया है। बीसीबी का कहना है कि वह सभी मैच भारत के अलावा किसी दूसरे देश में खेलना चाहती थी, लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। ऐसे में बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में न खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में भाग न लेने पर करीब 240 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा प्रसारकों को भी इसका असर झेलना पड़ेगा। बोर्ड की आय में लगभग 60 प्रतिशत या उससे अधिक की गिरावट होने की संभावना है। इसके साथ ही, भारत अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश का दौरा नहीं कर पाएगा, जो अन्य देशों के खिलाफ 10 द्विपक्षीय मैचों के बराबर है।
इस विवाद की जड़ भारत में आईपीएल 2026 से जुड़ी है। भारत में विरोध के बाद केकेआर ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदी जाने के बावजूद रिलीज कर दिया। इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया और उसने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में न खेलने का निर्णय लिया।
आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को स्वीकार नहीं किया और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया। इसके परिणामस्वरूप, बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया। आईसीसी का यह कदम साफ संदेश है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल किसी एक टीम के अनुरोध पर नहीं बदला जाएगा।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup के बहाने PAK की ‘ब्लैकमेलिंग’! बांग्लादेश के बाद मोहसिन नकवी का ड्रामा शुरू, कर दिया ये ऐलान
बांग्लादेश के बहिष्कार से न केवल बोर्ड को वित्तीय नुकसान होगा, बल्कि टीम की अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा। भारत दौरे के रद्द होने से खिलाड़ियों के मैच अनुभव और टीम की तैयारी पर भी प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में बीसीबी के लिए यह स्थिति खेल और वित्तीय दोनों दृष्टियों से चुनौतीपूर्ण साबित होगी। बांग्लादेश के वर्ल्ड कप से बाहर होने के फैसले ने क्रिकेट फैंस और आईसीसी दोनों के बीच नई बहस को जन्म दिया है। अब देखना यह होगा कि इस फैसले का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और बीसीबी पर लंबे समय तक क्या प्रभाव पड़ता है।
| तारीख (2026) | मुकाबला | समय (भारतीय समयानुसार) | स्टेडियम/शहर |
| 7 फरवरी | वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश | दोपहर 3:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
| 9 फरवरी | बांग्लादेश बनाम इटली | सुबह 11:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
| 14 फरवरी | इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश | दोपहर 3:00 बजे | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
| 17 फरवरी | बांग्लादेश बनाम नेपाल | शाम 7:00 बजे | वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई |