भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
T20 World Cup 2026 Warm up Schedule: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होने जा रहा है। भारतीय उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए ज्यादातर टीमें इस समय एशिया में सीमित ओवरों की द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं। न्यूजीलैंड इस समय भारत में टी20 सीरीज खेल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच भी मुकाबले चल रहे हैं, वहीं वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं।
इन द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ आधिकारिक वार्मअप मैचों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिससे सभी टीमें टूर्नामेंट से पहले पूरी लय में आ सकें। भारतीय क्रिकेट टीम भी एक वार्मअप मुकाबला खेलेगी, जो 4 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। इस मैच में टीम इंडिया को तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे चोट से उबर रहे खिलाड़ियों की फिटनेस परखने का मौका मिलेगा।
2 फरवरी
अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड (बेंगलुरु, दोपहर 3 बजे)
इंडिया-ए vs यूएसए (नवी मुंबई, शाम 5 बजे)
कनाडा vs इटली (चेन्नई, शाम 7 बजे)
3 फरवरी
श्रीलंका-ए vs ओमान (कोलंबो, दोपहर 1 बजे)
नीदरलैंड्स vs जिम्बाब्वे (कोलंबो, दोपहर 3 बजे)
नेपाल vs यूएई (चेन्नई, शाम 5 बजे)
4 फरवरी
नामीबिया vs स्कॉटलैंड (बेंगलुरु, दोपहर 1 बजे)
अफगानिस्तान vs वेस्टइंडीज (बेंगलुरु, दोपहर 3 बजे)
आयरलैंड vs पाकिस्तान (कोलंबो, शाम 5 बजे)
भारत vs साउथ अफ्रीका (नवी मुंबई, शाम 7 बजे)
5 फरवरी
ओमान vs जिम्बाब्वे (कोलंबो, दोपहर 1 बजे)
कनाडा vs नेपाल (चेन्नई, दोपहर 3 बजे)
न्यूजीलैंड vs यूएसए (नवी मुंबई, शाम 7 बजे)
6 फरवरी
इटली vs यूएई (चेन्नई, दोपहर 3 बजे)
इंडिया-ए vs नामीबिया (बेंगलुरु, शाम 5 बजे)
वार्मअप मैचों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई मुकाबला नहीं रखा गया है। इंग्लैंड इस समय श्रीलंका में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 29 जनवरी से पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलेगा। ऐसे में दोनों टीमों को वार्मअप मैच की जरूरत नहीं मानी गई।
वार्मअप मुकाबलों में इंडिया-ए को शामिल करना भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने की दिशा में अहम कदम है। इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सीनियर टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वाइजैग फतह के लिए ‘नरसिंह अवतार’ की शरण में टीम इंडिया! कप्तान और कोच ने जीत के लिए मंदिर में टेका माथा
7 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जाएगा।
20 टीमें चार ग्रुप में बंटी होंगी।
हर ग्रुप की टीमें आपस में 10-10 मैच खेलेंगी।
हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी।
21 फरवरी से सुपर-8 के मुकाबले शुरू होंगे।
4 और 5 मार्च को सेमीफाइनल खेले जाएंगे।
8 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का समापन होगा।