नीदरलैंड्स महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Netherlands qualify for Women’s T20 World Cup: नीदरलैंड्स की महिला टीम ने एक बड़ा कारनामा किया। नीदरलैंड्स की महिला टीम ने पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड्स की महिला टीम ने यूएसए को डीएलएस मेथड से 21 रनों से हराया। इस जीत के साथ नीदलैंड्स की महिला टीम ने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
बुधवार को नेपाल के कीर्तिपुर में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 12 ओवर में 90 रन पर दो विकेट के साथ मजबूत स्थिति में थी, तभी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। उस समय टीम DLS पार स्कोर से आगे थी, जिसके चलते नीदरलैंड्स को विजेता घोषित किया गया और उन्होंने वर्ल्ड कप का टिकट पक्का कर लिया।
नीदरलैंड्स का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा। ग्रुप स्टेज में टीम ने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, नेपाल और थाईलैंड को हराकर ग्रुप B में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद सुपर सिक्स के पहले ही मुकाबले में USA को मात देकर उन्होंने क्वालिफिकेशन सुनिश्चित कर लिया, जबकि आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ उनके दो मुकाबले अभी बाकी हैं।
इस बीच, बांग्लादेश ने भी महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। बांग्लादेश ने सुपर सिक्स के अपने पहले मैच में थाईलैंड को 39 रन से हराया। इससे पहले वह ग्रुप A में USA, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया और आयरलैंड के खिलाफ लगातार जीत दर्ज करते हुए शीर्ष पर रही थी। स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैच बाकी होने के बावजूद बांग्लादेश ने क्वालिफिकेशन हासिल कर लिया।
नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के क्वालिफाई करने के साथ ही अब तक 10 टीमें इस साल के अंत में होने वाले 12 टीमों के ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। शेष दो स्थानों के लिए स्कॉटलैंड, आयरलैंड, USA और थाईलैंड के बीच मुकाबला जारी है।
यह भी पढ़ें: WPL 2026 में यूपी वारियर्स को लगा बड़ा झटका, स्टार बैटर हुई बाहर; टीम ने रिप्लेसमेंट का भी किया ऐलान
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 12 जून से इंग्लैंड और वेल्स में होगी। टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका पहले ही ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन हासिल कर चुके हैं।
महिला क्रिकेट में नीदरलैंड्स का इतिहास काफी समृद्ध रहा है। टीम ने 1937 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और 1988 से 2000 के बीच लगातार चार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। हालांकि, T20 क्रिकेट के दौर में यह उनकी पहली वर्ल्ड कप एंट्री है, जो डच महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।