बांग्लादेश क्रिकेट टीम
Bangladesh on T20 world Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट के लिए आज अहम फैसला लेने का दिन है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार को यह तय करना है कि क्या वे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपनी टीम भारत भेजेंगे या नहीं। अगर बांग्लादेश अपने रुख पर अब भी अडिग रहा तो फिर आईसीसी एक निर्णय लेगी, और उसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है। अभी तक यह साफ नहीं है कि इनमें से कौन सा फैसला अमलीजामा पहन पाएगा, लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश में हड़कंप मचा हुआ है। आईसीसी से मिले और 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश सरकार ने अब अपने क्रिकेटरों के साथ मीटिंग रखी है।
खबरों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल ने उन सभी खिलाड़ियों को होटल कॉन्टिनेंटल, ढाका बुलाया है, जिनका चयन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हुआ है। यह मीटिंग दोपहर 3 बजे होने वाली है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने या न खेलने के निर्णय को लेकर काफी अहम मानी जा रही है।
सवाल उठता है कि बांग्लादेश सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुने गए क्रिकेटरों के साथ यह बैठक क्यों रखी है? एक वजह यह हो सकती है कि सरकार इस मसले पर खिलाड़ियों की राय जानना चाहती है। दूसरी वजह यह हो सकती है कि सरकार खिलाड़ियों को अपनी सोच और विचार से अवगत कराना चाहती है। कुल मिलाकर, बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल के साथ होटल कॉन्टिनेंटल में होने वाली यह बैठक सामने आई समस्या का हल निकालने की कोशिश मानी जा रही है।
खबर है कि खिलाड़ियों के साथ होने वाली इस बैठक से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और डायरेक्टर्स की भी एक मुलाकात बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स सलाहकार आसिफ नजरुल से 21 जनवरी की रात को हुई थी। यह बैठक स्पोर्ट्स सलाहकार के घर पर आयोजित की गई थी। कुल मिलाकर, आईसीसी के दिए गए अंतिम 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद बांग्लादेश में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कांग्रेस ने केजरीवाल से मिलाया हाथ, मेयर चुनाव में BJP से है कांटे की टक्कर
पहले बांग्लादेश की वेन्यू बदलने की मांग पर आईसीसी ने वोटिंग कराई, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड 2-14 से हार गया। बांग्लादेश के पक्ष में केवल उसने और पाकिस्तान ने ही वोट किया। बाकी टीमों के बोर्ड्स ने भारत के समर्थन में मतदान किया। इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर सरकार समय रहते समझाए नहीं तो उनकी जगह दूसरी टीम को मौका मिलेगा। अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ, तो उस स्थिति में स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है।