वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi in Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलिट ग्रुप मुकाबले में 6 दिसंबर को बिहार और हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें बिहार को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हर मैच की तरह इस बार भी टीम को वैभव सूर्यवंशी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह इस मुकाबले में असर छोड़ने में नाकाम रहे और टीम को निराशा हाथ लगी।
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला शांत रहा। उन्होंने 11 गेंदों पर 100 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 11 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल थे। इससे पहले वह महाराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़कर शानदार फॉर्म में दिखे थे और गोवा के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर पर भी जमकर टूटे थे। लेकिन इस मैच में वह लय कायम नहीं रख पाए और तनय त्यागराजन की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। वैभव के रूप में उन्हें शुरुआती झटका लग गया। इसके बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका।
टीम के लिए पीयूष सिंह ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौकों की मदद से यह स्कोर खड़ा किया। वहीं, नंबर 7 पर आए बिपिन सौरभ ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाकर थोड़ी राहत दी और अपनी पारी में 1 चौका व 3 छक्के लगाए। 20 ओवर में बिहार की टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 132 रन ही बना सकी, जो T20 मैच के हिसाब से प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं था।
ये भी पढ़ें: दादा का पसंदीदा कप्तान! सौरव गांगुली ने बताया नाम, कहा- ये खिलाड़ी संभाले तीनों फॉर्मेट की कमान
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत भी कमजोर रही। 20 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज अमन राव 17 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश रेड्डी सिर्फ 7 रन ही जोड़ सके। इसके बाद तन्मय अग्रवाल ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल था। राहुल बुद्धि ने भी 9 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को 12.5 ओवर में जीत दिला दी। हैदराबाद ने 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम की