सुयश शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 साल के बाद आईपीएल इतिहास के फाइनल में पहुंच चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन के सबसे निचले स्कोर 101 रन पर ऑल आउट हो गई। इस स्कोर को आरसीबी ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। बेंगलुरु की इस जीत में सुयश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उनके सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए।
सुयश शर्मा ने आरसीबी को अहम वक्त में विकेट दिलाए और पंजाब किंग्स के बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। सुयश शर्मा को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। पूरे मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाज उनकी गुगली नहीं समझ पाए।
मुल्लांपुर के मैदान पर सुयश शर्मा ने कोहराम मचा दिया। उन्होंने पंजाब किंग्स के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुयश ने इस दौरान मार्कस स्टाइनिस, शशांक सिंह और मुशीर खान को अपना शिकार बनाया। ये ही कारण रहा कि पंजाब किंग्स इस मुकाबले में 101 रन पर ऑलआउट हो गई।
सुयश शर्मा के अलावा आरसीबी के सभी गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी करने वाले जोश हेजलवुड ने भी तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3.1 ओवर में 21 रन दिए। वहीं, यश दयाल ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम के गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में 101 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। इस स्कोर को आरसीबी ने 10 ओवर में हासिल कर लिया।
ऐतिहासिक जीत के साथ RCB ने फाइनल में किया प्रवेश, बल्लेबाज बने पंजाब किंग्स की हार का प्रमुख कारण
इसके साथ ही 9 साल के बाद आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाई। इससे पहले साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंची। उस दौरान उसे हैदराबाद के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। अब आईपीएल 2025 में तीन जून को आरसीबी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल खेलेगी।