जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: इंग्लैंड सीरीज में दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए अगले महीने से शुरु होने वाले एशिया कप अहम होगा। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस दौरान टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसके लिए तैयारी कर रहा है। दूसरी तरफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सस्पेंस की बातें भी सामने आ रही हैं।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का स्क्वॉड और प्लेइंग इलेवन कैसा होगा, इसके लिए लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके पीछे का कारण कुछ खिलाड़ियों के फिट न होना है। टूर्नामेंट में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? फिलहाल इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
एशिया कप 2025 जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? अब इस पर PTI की रिपोर्ट सामने आई है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बुमराह के वर्कलोड के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में आराम दे सकता है। ये टेस्ट सीरीज एशिया कप के बाद अक्टूबर में शुरु होने वाली है।
फिलहाल टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकती है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह से पार पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें सुनील गावस्कर ने ECB को आड़े हाथों लिया, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खत्म होने के बाद उठाया ये मुद्दा
सूर्यकुमार यादव के एशिया कप 2025 में खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है। उनकी फिटनेस लोकर मीडिया में अगल-अगल प्रकार की रिपोर्ट्स आ रही हैं। बीते सोमवार को एक तस्वीर सामने आई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि एशिया कप के लिए तैयारी कर रहे हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप में चुनाव को लेकर 19 या 20 अगस्त को बैठक होगी। यह बात CoE स्पोर्ट्स साइंस टीम की सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर है। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी जानकारी मिलेगी। इसमें यादव का शामिल होना थोड़ा सस्पेंस बना रहा है।