सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम हाल में इंग्लैंड दौरा खत्म कर अपने देश लौट चुकी है। ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं। इसके बाद अगले महीने सितंबर में टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में शिरकत करनी है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। वहीं, भारत यहां अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। इस सीरीज में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अभी हाल में ही जून के महीने में उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी। टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अभी सूर्यकुमार यादव का फिट होने का इंतजार है। वह इस वक्त बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं। वो फीजियो और मेडिकल टीम की निगरानी में एक हफ्ते तक वहीं रुकेंगे, जिससे कि पूरी तरह से फिट हो सके।
इसके अलावा रिपोर्ट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बारे में भी बात हुई है। जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्दिक पांड्या का एनसीए में रुटीन असेसमेंट होगा। ये असेसमेंट सोमवार और मंगलवार के दिन होगा। अभी तक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में फैंस टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार कर रहे हैं।
खबर है कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान व स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फीजियो व मेडिकल टीम की निगरानी में ट्रेनिंग करेंगे। ये टाइम एक हफ्ते का है। ऐसे में ये वक्त सूर्यकुमार यादव के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। यदि वो फिट होते हैं, तो इससे टीम इंडिया को राहत मिलेगी।
ये भी पढें: बारिश में भीगी पाकिस्तान की उम्मीदें, वेस्टइंडीज ने खत्म किया 6 साल का सूखा
सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पहुंचे हैं। इसके अलावार श्रेयस अय्यर ने भी पिछले महीने यहां दस्तक दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पांड्या 11 व 12 अगस्त को रूटीन फिटनेस असेसमेंट करेंगे। इससे पहले वो मुंबई में ही ट्रेनिंग कर रहे थे। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने 27 और 29 जुलाई को एनसीए में अपना फिटनेस असेसमेंट पूरा किया था।