सफल सर्जरी के बाद मैदान पर आने का इंतजार (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त टीम इंडिया गौतम गंभीर और शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड में इस दौरान दोनों के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा चुका है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी। इस सीरीज में भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हिस्सा नहीं हैं। दूसरी तरफ वो घरेलू क्रिकेट में किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इसके पीछे का कारण उनका पेट की सर्जरी थी। आखिरी बार उन्होंने मुंबई टी20 लीग में हिस्सा लिया था। जिसके बाद वो जर्मनी के म्यूनिख में अपनी सर्जरी के लिए चले गए। अब खबर है कि उनका ये सर्जरी का ऑपरेशन सफल हुआ है। बता दें कि भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने उन्होंने अपनी सर्जरी के संबंध में बात की। इस दौरान उन्होंने लिखा कि पेट के निचले हिस्से में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सर्जरी होने के बाद मैं खुश हूं और ठीक महसूस कर रहा हूं। मैदान पर वापसी करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
सूर्यकुमार यादव में ऑफिशियल तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि वो मैदान पर कब वापसी करेंगे, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अगस्त महीने तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। फिर वो टीम इंडिया के खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया वैसे भी अगस्त तक कोई इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेलने वाली है। अगस्त तक टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
वेस्टइंडीज के सामने पस्त हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 30 साल में पहली बार हुआ ऐसा
वैसे सूर्यकुमार यादव टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं, लेकिन वो टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे भी खेल चुके हैं। हालांकि वो इन दोनों फॉर्मेट टी20 की तुलाना में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 37 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 773 रन निकले हैं। वहीं, एक टेस्ट मुकाबले में सूर्यकुमार यादव सिर्फ 8 रन बनाए हैं।