सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Suryakumar Yadav Create History: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए और यह उपलब्धि अब तक के सबसे कम गेंदों में हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया।
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें मुकाबले में 63 रन बनाकर 3000 रन पूरे किए। सूर्या टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने यह मील का पत्थर सिर्फ 1822 गेंदों में हासिल किया, जिससे वह इस फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम हैं, जिन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए 1947 गेंदों का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज जोस बटलर ने 2068 गेंदों में 3000 रन पूरे किए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने क्रमशः 2077 और 2113 गेंदों में यह कारनामा किया। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सूची में उनके बाद हैं। रोहित शर्मा को 3000 रन के लिए 2149 गेंदों की जरूरत पड़ी थी, जबकि विराट कोहली ने यह मुकाम 2169 गेंदों में हासिल किया।
सूर्यकुमार ने इस मैच से पहले 103 T20I मुकाबलों और 97 पारियों में 36.62 की औसत और 164.74 के स्ट्राइक रेट से 2,967 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक और 23 अर्धशतक शामिल थे। उनका टॉप स्कोर 117 रन रहा। इस मुकाबले के बाद सूर्या ने 104 मुकाबले की 98 पारियों में 3030 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने टी20I में बनाया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर, न्यूजीलैंड के सामने रखा विशाल लक्ष्य
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक केवल 11 बल्लेबाज ही 3,000 रन के मील के पत्थर तक पहुंच पाए हैं। इस एलीट क्लब में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं और इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव की यह उपलब्धि न केवल उनकी पारी की क्षमता को दर्शाती है, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेट के टी20 इतिहास में एक स्थायी स्थान भी दिलाती है।