नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट से 12 मई को विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया गया। उन्होंने यह फैसला इंग्लैंड दौरे से पहले लिया। जहां भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। टेस्ट से संन्यास के बाद विराट कोहली पहली बार आईपीएल में खेलते दिख रहे हैं। मुकाबले से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर भारत सरकार से एक खास मांग कर दी है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल ही में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग की है। रैना का मानना है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट में जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के हकदार हैं। भारत सरकार को ये काम तुरंत करना चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच दौरान यह बातें कही।
रैना ने आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव शो के दौरान कहा कि विराट कोहली ने जो उपलब्धि हासिल की है, वो काबिले तारीफ है। भारत सरकार को विराट कोहली ने इस शानदार करियर के लिए भारत रत्न देना चाहिए। उन्होंने भारत को हर जगह गौरवान्वित किया है।
दोहा में नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- भारत को…
उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने न केवल रिकॉर्ड्स बनाए हैं, बल्कि अपने प्रदर्शन, अनुशासन और समर्पण से करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है और देश का नाम विश्व मंच पर गौरवान्वित किया है।
भारत का सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार भारत रत्न केवल एक खिलाड़ी को ही मिला है। सचिन तेंदुलकर को यह सम्मान 2014 में दिया गया था। वो ये सम्मान पाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उसके साथ ही साथ वो सबसे युवा व्यक्ति भी बने थे, जिन्हें ये सम्मान दिया गया था।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 123 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9320 रन बनाए। अगर शतक की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक बनाए। वहीं उन्होंने 31 अर्धशतक भी बनाए।