हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड (फोटो- @IPL)
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने तूफानी अंदाज में अपना अंतिम मुकाबला जीता। SRH ने आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में जीत का श्रेय टीम के बल्लेबाजों को जाता है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में केकेआर 168 रन में ऑलआउट हो गई।
इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अंतिम मैच में ये हार किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस मैच के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन खत्म हो गया।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 37 गें में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही हेनरिक आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए।
𝙏𝙝𝙖𝙩’𝙨 𝙝𝙤𝙬 𝙮𝙤𝙪 𝙨𝙞𝙜𝙣 𝙤𝙛𝙛 𝙞𝙣 𝙨𝙩𝙮𝙡𝙚 🧡
A statement win from #SRH as they end their #TATAIPL 2025 season on a high note 👏
Catch the highlights ▶ https://t.co/pNSwAOlZ4h#TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRisers pic.twitter.com/4uENnlEHyO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए 76 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 32 और ईशान किशन ने 29 रन का योगदान दिया।
केकेआर के इस बड़ी हार की वजह उनके गेंदबाज रहे। पहले तो वो सिर्फ तीन विकेट लेने में कामयाब हुए। दूसरा उन्होंने मंडी के भाव रन लुटा दिए। इस मुकाबले में वैभव अरोड़ा ने 9.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और ये टीम के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी थी। बाकी गेंदबाजों ने 10 से उपर की इकोनॉमी के साथ रन दिए। जिसमें आंद्रे रसल ने 17 की इकोनॉमी के साथ रन लुटाए। इस दौरान वैभव अरोड़ा को 1 तो सुनिल नरेन को 2 विकेट मिले।
केकेआर की के बल्लेबाज हैदराबाद के खिलाफ 168 रन पर आलऑउट हो गए। केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 37 रन मनीष पांडे ने बनाए। उन्हें जयदेव उनादकट ने अपना शिकार बनाया। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी सुनिल नरेन ने 31 रन बनाए। वहीं, हर्षित राणा ने 34, कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 15, अंगकृष रघुवंशी 9 और रमनदीप सिंह 13 रन बनाकर पवेलियन गए।
बल्लेबाजों की तरह इस मैच में एसआरएच के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। ये ही कारण रहा है कि SRH केकेआर को 168 रन पर रोकने में कामयाब हुई।