सुनिल गावस्कर और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पंजाब ने उनकी कप्तानी में 12 मुकाबलों में से कुल 8 मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस की जीत के बाद जीटी, आरसीबी के साथ पंजाब किंग्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही क्रिकेट जगत में श्रेयस अय्यर की कप्तानी की खूब चर्चा हो रही है।
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब को अपने नाम किया था। अय्यर की कप्तानी में PBKS इस साल भी खिताब नाम करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसी कड़ी में अब उनके बारे में पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनिल गावस्कर ने बयान देते हुए टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा। पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले के बाद सुनिल गावस्कर ने कहा कि “केकेआर में श्रेयस अय्यर का क्रेडिट खा गए..टीम को श्रेयस ने चैंपियन बनाया। लेकिन सारी क्रेडिट गौतम गंभीर को दी गई।”
“सीजन की शुरुआत में गौतम गंभीर ने केकेआर के मेंटोर के रूप में ज्वाइन किया था। आईपीएल का खिताब जीतने के बाद पूरा नैरेटिन गौतम गंभीर के लिए चलाया गया। जबकि इसके हकदार श्रेयस अय्यर थे। पिछले सीजन में खिताब जीतने का क्रेडिट श्रेयस अय्यर को मिला ही नहीं। पूरा श्रेय किसी और को दिया गया।”
इसके आगे सुनील गावस्कर ने कहा कि “ये कप्तान ही होता है जो मैच में अहम भूमिका निभाता है। डकआउट में बैठकर कोई जीत नहीं दिला सकता। इस साल देखिए पूरा श्रेय श्रेयस अय्यर को मिल रहा है। कोई यह भी नहीं कह रहा है कि रिकी पोंटिंग ने पंजाब को जीत दिलाई है। “