
हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और सुनील गावस्कर (फोटो- सोशल मीडिया)
Sunil Gavaskar to Indian Women’s Cricket Team Players: 2 नवंबर 2025 को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता और साथ ही वर्षों से जारी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इस शानदार जीत के बाद आईसीसी ने टीम को करीब 40 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी, जबकि बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया।
इसके अलावा कई राज्यों की सरकारों और नेताओं ने भी अपनी-अपनी खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की। लेकिन इन सब के बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की महिला खिलाड़ियों को चेतावनी दे डाली है।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मिड-डे के अपने कॉलम में महिला खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें वादा किए गए इनाम नहीं मिलते हैं, तो निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने लिखा कि लड़कियों के लिए बस एक चेतावनी। अगर कुछ इनाम आपको नहीं मिलते हैं, तो निराश मत हों। ये बेशर्म लोग सिर्फ आपकी जीत का फायदा उठाकर अपना प्रमोशन कर रहे हैं।
इसके आगे पूर्व दिग्गज ने लिखा कि भारत में विज्ञापनदाता और ब्रांड अक्सर विजेताओं के नाम पर प्रचार करने में जुट जाते हैं। अगर किसी ने अखबारों और होर्डिंग्स को ध्यान से देखा हो, तो पता चलेगा कि वे अपनी कंपनी या नाम को प्रमोट कर रहे हैं, न कि वास्तव में भारतीय क्रिकेट को सम्मान दे रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने अपने 1983 विश्व कप अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि जब कपिल देव की अगुवाई में भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था, तब भी खिलाड़ियों से कई वादे किए गए थे, लेकिन उनमें से ज्यादातर कभी पूरे नहीं हुए। उन्होंने बताया कि मीडिया ने तब भी बड़ी कवरेज दी थी, लेकिन हकीकत में उन घोषणाओं का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।
ये भी पढ़ें: महिला जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ज्योति सिंह को सौंपी गई कप्तानी
गावस्कर ने कहा कि मीडिया को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि ये बेशर्म लोग खिलाड़ियों की सफलता का उपयोग अपने निजी प्रचार के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों, अगर ये लोग आपकी जीत का इस्तेमाल खुद को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं, तो चिंता मत करो। असली पहचान तुम्हारी मेहनत और खेल की उपलब्धि से मिलेगी।






