स्टुअर्ट लॉ और रोहित शर्मा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट में जब कोई भी टीम खराब प्रदर्शन करती है, तो सबसे पहली गाज कप्तान पर गिरती है। उसके बाद टीम मेंटर को जिम्मेदार माना जाता है। लेकिन यहां तो मामला इसके विपरीत दिखाई दे रहा है। क्योंकि टीम को मिली हार के बाद फुटबॉल की तरह कोच को जिम्मेदार ठहरा दिया गया है। इतना ही नहीं बोर्ड ने हार का सारा ठीकरा उस पर फोड़ते हुए इसे मुख्य कोच के पद से बर्खास्त कर दिया है।
ना-ना! जैसा आप सोच रहे हैं वैसा बिलकुल नहीं है। गौतम गंभीर अपने पद पर बरकरार हैं और वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। हम बात कर रहे हैं अमेरिकी क्रिकेट टीम की। 2024 का साल अमेरिका क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा था। टीम ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मात देकर जमकर सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन अब इस क्रिकेट बोर्ड में कुछ ऐसा हुआ है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
🚨 USA CRICKET COACH STUART LAW SACKED 🚨
USA Cricket has sacked head coach Stuart Law in the middle of the ongoing tri-nation ODI series. The decision comes after a formal investigation into allegations of discrimination, mistrust, and favouritism. #Cricket #USACricket… pic.twitter.com/41tWwgp01Y
— The Cricket Stories (@thecricstories) October 27, 2024
दरअसल, यूएसए टीम के हेड कोच स्टुअर्ट लॉ को उनके पद से हटा दिया गया है। इसी साल स्टुअर्ट लॉ को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनके अंडर टीम ने अपना पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेला था। जहां टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था और पाकिस्तान जैसी टीम को करारी शिकस्त भी दी थी। लेकिन अब यूएसए क्रिकेट की तरफ से लॉ को उनके पद से हटाए जाने की जानकारी दी गई है।
यह जानकारी देते हुए यूएसए बोर्ड ने बताया कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हेड कोच की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है। यूएसए क्रिकेट के सीईओ जोनाथन एटकिंसन ने कहा कि हमारे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था, लेकिन टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अब हम कुछ बदलाव चाहते हैं। हम स्टुअर्ट के योगदान को कभी नहीं भूल सकते।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Irfan Pathan: कराची में हैट्रिक लेकर बने थे स्विंग के किंग, टी20 वर्ल्ड कप में किया था कमाल
जानकारी के लिए बता दें कि लॉ को जब हेड कोच बनाया गया था तो उन्हें तीन साल का कार्यकाल मिला था, लेकिन उन्हें महज 8 महीने में ही हटा दिया गया था। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में इस बात की काफी चर्चा हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिकी टीम के कप्तान और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी हेड कोच स्टुअर्ट लॉ के व्यवहार से खुश नहीं हैं। जिसे लेकर कुछ खिलाड़ियों ने यूएसए क्रिकेट को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने लॉ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। इससे न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कम हुआ बल्कि टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा।