स्टोक्स और मैकुलम (फोटो-सोशल मीडिया)
लॉर्ड्स: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है, जहां भारत के जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे।
पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 से बराबरी पर है। हेडिंग्ले में इंग्लैंड की पांच विकेट से रोमांचक जीत के बाद एजबेस्टन में भारत ने 336 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। स्टोक्स-मैकुलम युग में यह दूसरी बार है जब इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।इंग्लैंड ने घर में इससे पहले 2023 में ऑस्ट्रेलिया के सामने एशेज में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।
इंग्लैंड के लिए 12 घरेलू टेस्ट मैचों में यह केवल दूसरी बार है जब उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पहले उन्होंने एशेज में ऐसा करने का फैसला किया था। जिसमें इंग्लैंड को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अगर आंकड़े को देखें तो इंग्लैंड ने ऐसी गलती फिर कर दी है। लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को एक बार फिर इंग्लैंड ने जीतने का मौका दिया है।
पीठ और कोहनी की चोट के कारण चार वर्षों तक टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहे आर्चर अब एक बार फिर लंबे प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से खेलते नजर आएंगे। कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि पिच वैसी ही है जैसी आम तौर पर होती है, धूप निकली है तो हम बल्लेबाजी कर रहे हैं। माहौल अच्छा है और अब तक दो शानदार टेस्ट मैच हुए हैं। हम लॉर्ड्स से 2-1 की बढ़त लेकर निकलना चाहते हैं। शरीर ठीक है और सभी खिलाड़ी तरोताजा हैं। सभी को लॉर्ड्स में खेलना पसंद है और हमें इसका आनंद लेना चाहिए। तेजी से मैच बदल रहा है, इसलिए हमने समय का सही उपयोग किया।
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है। इसका मतलब है कि कुलदीप यादव को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद कहा, “मैं सुबह तक कन्फ्यूज था कि क्या करना है। मैं शायद पहले गेंदबाजी करता। अगर विकेट में कुछ है, तो शुरुआत में ही होगा।”
यह भी पढ़ें : MCC के तरफ से सचिन तेंदुलकर को मिली खास उपाधि, लॉर्ड्स में अब हमेशा आएंगे नजर
उन्होंने आगे कहा कि पिछले मैच में सभी का योगदान शानदार रहा, यही तो हम चाहते थे। गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हैं, एजबेस्टन की पिच पर इतने विकेट लेना आसान नहीं था। जब मेहनत का फल मिलता है तो बहुत सुकून मिलता है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के स्टार गेंदबाजों की वापसी के साथ यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। लॉर्ड्स के मैदान पर विजयी बढ़त हासिल करना दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।