स्टीव स्मीथ ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा (फोटो- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट के महामुकाबले के लिए पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना विकेट बचा कर रखा। वहीं, 40 रन बनाते ही उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तो भी ध्वस्त कर दिया। डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड उन्होंने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान के हवाले से तोड़ा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जा रहा है। इस दौरान उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल, डॉन ब्रैडमैन ने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 551 रन बनाए थे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में 40 रन बनाते ही उन्होंने ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इससे पहले स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में कुल 512 रन बनाए थे, लेकिन साथउ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्होंने 40 रन बनाते ही डॉन ब्रैडमैन के 551 रन का आंकड़ा पार कर लिया। इस हिसाब से स्टीव स्मिथ अब लॉर्ड्स में डॉन ब्रैडमैन से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
यदि इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ 60 रन बना लेते हैं तो फिर वो लॉर्डस में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक ये महारिकॉर्ड पूर्व कैरेबियाई दिग्गज गैरी सोबर्स के नाम है। उन्होंने लॉर्ड्स में कुल 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 571 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिप्टी व इतने ही 2 शतक निकले हैं।
1-गैरी सोबर्स- 571 रन
2-डॉन ब्रैडमैन- 551 रन
3- शिवनायारण चंद्रपॉल- 512 रन
4-स्टीव स्मिथ- 512 रन
5-दिलीप वेंगसरकर- 508 रन
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
WTC Final 2025: लंदन में बारिश का साया, यदि मुकाबला रद्द हुआ तो कौन बनेगा विजेता?
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।