श्रीलंका क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
SL vs ZIM: इस वक्त श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है। 29 अगस्त से दोनों के बीच 2 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इसके बाद 3 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बता दें दोनों टीमों के बीच इस दौरान 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए टीम मैनेजमेंट ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। सीरीज में स्टार स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके पीछे का कारण उनका चोटिल होना है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंकाई टीम के स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना की टीम में वापसी हुई है। उनकी वापसी से टीम को यकीनन मजबूती मिलेगी। इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। मथीशा पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इसके अलावा भी उन्हें इंटरनेशल टी20 मुकाबलो का अच्छा खासा अनुभव है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने उन्हें टी20 सीरीज के लिए तवज्जो दी है।
इसके अलावा श्रीलंकाई टीम में जिम्बाब्वे के खिलाफ पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस व दासुन शनाका जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी है। पिछले कुछ समय से ये सभी खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। इसके पीछे का कारण इनका सीमित ओवर क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका टीम की कमान चरिथ असलंका संभालेंगे। इसके बाद असलंका की ही कप्तानी में श्रीलंकाई टीम एशिया कप 2025 में मैदान पर उतरेगी। ये सीरीज कप्तान समेत पूरी टीम के लिए खुद को परखने के लिए बेहतर साबित हो सकती है। बता दें कि अभी तक श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: ICC का बड़ा एक्शन, स्टार ऑलराउंडर पर लगा बैन, क्रिकेट करियर पर मंडराया संकट
चरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, विशेन हलंबगे, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना और नुवान तुषारा।