SRH vs LSG Highlight Updates, IPL 2025: आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही लखनऊ मौजूदा सीजन में प्लेऑप से भी बाहर हो चुकी है। हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 59 रन की विस्फोटक पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएलजी ने एसआरएच के सामने 205 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट को हैदराबाद ने 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अब प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जंग होगी। लखनऊ के लिए मुकाबले में हार की सबसे बड़ी वजह उसकी गेंदबाजी रही। लखनऊ के गेंदबाज हैदराबाद के खिलाफ 205 रनों का बचाव नहीं कर सके।
सनराईजर्स हैदराबाद के लिए इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 20 गेंदों में 295 की स्ट्राइक रेट के साथ 59 रन बनाए। उनकी ये पारी ही थी, जो कि हैदराबाद को जीत की तरफ ले गई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अभिषेक ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 99 रन तक पहुंचा दिया।
19 May 2025 11:24 PM (IST)
हैदराबाद को जीत के करीब आकर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का झटका लगा है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 47 रन बनाए। अब हैदराबाद को जीत के लिए 13 गेंदों में 9 रन की जरूरत है।
19 May 2025 10:47 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद को ईशान किशन के रूप में तीसरा झटका लग चुका है। उन्हें अपने दूसरे विकेट के रूप में दिग्वेश राठी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले राठी ने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा था। अब हैदराबाद को जीत के लिए 66 गेंदों में 51 रन की जरूरत है। बल्लेबाजी करने के लिए कमिंदु हसरंगा मैदान पर आए हैं।
19 May 2025 10:29 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स को अभिषेक शर्मा के रूप में दूसरी बड़ी सफलता मिल चुकी है। उन्हें 59 रन के स्कोर पर दिग्वेश राठी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं। इस वक्त टीम का स्कोर 8 ओवर के बाद 103-2 विकेट है।
19 May 2025 10:20 PM (IST)
अभिषेक शर्मा लखनऊ के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 7 ओवर के बाद 98-1 पहुंच गया है।
19 May 2025 10:16 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के नाम पावरप्ले रहा। पहला विकेट जल्दी खो जाने के बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने टीम की पारी को संभाला। पावरप्ले तक हैदराबाद का स्कोर 72-1 विकेट है। इस वक्त अभिषेक शर्मा 34, तो ईशान किशन 18 रन बनाकर क्रीज में मौजूद हैं।
19 May 2025 09:52 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स को पहली सफलता मिल चुकी है। इस मैच में लखनऊ के लिए डेब्यू कर रहे विलियम ओरूर्के ने आईपीएल का पहला विकेट लिया। उन्होंने हैदराबाद के अथर्व तायडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद बल्लेाबजी करने के लिए मैदान पर ईशान किशन आए हैं।
19 May 2025 09:25 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। पहले निकोलस पूरन, उसके बाद शार्दुल ठाकुर और फिर अब्दुल समद के रूप में तीसरा झटका लगा। हालांकि उसके बाद भी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 205 रन बनाए। लखनऊ के लिए मिचेल मार्श ने 65, मारक्रम ने 61, निकोलस पूरन ने 45 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से योगदान देने में नाकाम रहे। वो 7 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने 2, हर्ष दुबे ने 1, हर्षल पटेल ने 1 और नीतीश रेड्डी ने 1 विकेट चटकाए।
19 May 2025 09:02 PM (IST)
आयुष बदोनी 3 रन बनाकर 169 के स्कोर पर आउट हो गए। हैदराबाद के लिए ये विकेट ईशान मलिंगा ने लिया। अभी भी खेल में 2 ओवर शेष है।
19 May 2025 08:51 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स को मारक्रम के रूप में तीसरा झटका लगा है। मारक्रम 61 रन बनाकर 159 के स्कोर पर आउट हुए हैं। अभी चार ओवर से ज्यादा का खेल बाकी है।
19 May 2025 08:31 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर से प्लॉप साबित हुए हैं। उनको ईशान मलिंगा ने 7 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए।
19 May 2025 08:22 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिचेल मार्श के रूप में पहला विकेट मिल चुका है। आईपीएल में डेब्यू कर रहे हर्ष दुबे को लीग की पहली विकेट मिली। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर ऋषभ पंत आए हैं। दूसरी तरफ एडन मार्करम 48 के स्कोर पर खेल रहे हैं। इस वक्त टीम का स्कोर 11 ओवर के बाद 118-1 विकेट है।
19 May 2025 08:10 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक लगा दिया है। दूसरी तरफ एडन मार्करम 40 रन पर खेल रहे हैं। लखनऊ का स्कोर 9 ओवर के 100 रन हो गया है।
19 May 2025 08:00 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पावरप्ले शानदार रहा। एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने 6 ओवर तक टीम का स्कोर 59-0 पहुंचा दिया। इस वक्त एडन मार्करम 27, तो मिचेल मार्श 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
19 May 2025 07:11 PM (IST)
मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, विलियम ओ'रूर्के।
19 May 2025 07:10 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
19 May 2025 07:07 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर कहा कि "मैं गेंदबाजी करूंगा, आप कभी नहीं जानते कि विकेट का क्या करना है, इसलिए चेज करना बेहतर है। हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले, इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहे हैं, हमें कुछ चोटें भी लगी हैं। टीम शानदार रही है, उन्होंने ईमानदारी से कहा है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ट्रैविस हेड और उनादकट भी व्यक्तिगत कारणों से बाहर हैं।"
वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि "हमें कोई आपत्ति नहीं है, हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और खुद पर अनावश्यक दबाव नहीं डाल रहे हैं। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमने अच्छी तरह से फिर से संगठित किया है और हम एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में हैं। हमारे पास केवल एक बदलाव है, विल ओ'रुरके अपना डेब्यू कर रहे हैं।"
🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bowl against @LucknowIPL in Match 6⃣1⃣
Updates ▶️ https://t.co/GNnZh90u7T#TATAIPL | #LSGvSRH pic.twitter.com/upINWS6jsc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
19 May 2025 07:01 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी/जयदेव उनादकट।
19 May 2025 07:00 PM (IST)
सोमवार शाम को लखनऊ का मौसम क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार रहेगा, जहां तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा में 40% नमी रहेगी। बारिश की संभावनाएं काफी कम है। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में बारिश से रुकावट आना ना के बराबर है।
19 May 2025 06:59 PM (IST)
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पांच मैच खेले गए हैं। जहां हैदराबाद का दबदबा देखने मिला है। जबकि लखनऊ को सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हुई है। यह आंकड़ा आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के लिए चुनौती भरा हो सकता है।
19 May 2025 06:59 PM (IST)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम को हाई स्कोरिंग ग्राउंड नहीं माना जाता है, लेकिन कुछ मौकों पर यहां रनों की बरसात भी देखने को मिली है। पिछले मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 159 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना बेहतर रणनीति साबित हो सकती है और लखनऊ की टीम इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।