GT Vs SRH Highlight, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद केवल 152 रन बना सकी। हैदराबाद के द्वारा दिए गए स्कोर को गुजरात की टीम ने गिल और वॉशिंगटन की शानदार पारी की बदौलत 16.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस हिसाब से गुजरात 7 विकेट रहते मुकाबले को जीत चुका है। आज के मैच में हैदराबाद की हार का कारण उनकी खराब बल्लेबाजी रही। सनराईजर्स हैदराबाद के एक भी बल्लेबाज ने इस मुकाबले में अर्धशतक नहीं लगा पाया। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज प्लॉप साबित हुए।
आज के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी से शानदार भूमिका निभाई। उन्होंने 4 हैदराबाद के बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इस प्रदर्शन के लिए सिराज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ने आईपीएल इतिहास में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया। हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज के नाम आईपीएल में अब 100 विकेट पूरे हो चुके हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल और हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। साई सुदर्शन के रूप में गुजरात को मैच में जल्दी पहला झटका लग गया था। लेकिन इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी। सुंदर ने इस मैच में 29 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए।
दूसरी तरफ गिल इस मैच की शुरुआत से अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। इस सीजन में कप्तान गिल का ये पहला अर्धशतक था। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी अपनी कमाल की बल्लेबाजी से गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए कुल 35 रन बनाए।
06 Apr 2025 11:27 PM (IST)
गुजरात की टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में शिकस्त दे दी है। गुजरात की इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 4.20 की इकोनॉमी के साथ 17 रन देकर 4 अहम विकेट अपने नाम किए। इसके इस प्रदर्शन के लिए सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी। सुंदर ने इस मैच में 29 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। गिल इस मैच की शुरुआत से अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। इस सीजन में कप्तान गिल का ये पहला अर्धशतक था। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने भी अपनी कमाल की बल्लेबाजी से गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए कुल 35 रन बनाए।
06 Apr 2025 10:39 PM (IST)
गुजरात टाइटंस को वॉशिंटन सुंदर के रूप में लगा तीसरा झटका लग चुका है। सुंदर ने आज जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों में 49 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
06 Apr 2025 09:53 PM (IST)
गुजरात टाइटंस की भी इस मैच में कुछ खास शुरुआत नहीं रही है। साई सुदर्शन के बाद जोस बटलर भी आउट हो चुके हैं। उन्हें हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया। इस वक्त गुजरात का स्कोर 4.3 ओवर के बाद 19-2 विकेट है।
06 Apr 2025 09:44 PM (IST)
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को साई सुदर्शन के रूप में पहला झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें तीसरे औवर की पांचवी गेंद पर उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए हैं। दूसरी तरफ शुभमन गिल 9 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं।
06 Apr 2025 09:19 PM (IST)
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 152 रन बना सकी। आज हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 31 रन नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए। इसके अलावा सब बल्लेबाज 25 के नीचे आउट हो गए। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए। सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
4️⃣/1️⃣7️⃣ - Best bowling figures ✅
1️⃣0️⃣0️⃣ #TATAIPL wickets ✅A sweet homecoming for Mohd. Siraj as he rattles #SRH with a sensational spell! 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/cupAsMF0a2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
06 Apr 2025 09:09 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद को सिमरजीत सिंह के रूप में आठवां झटका लग चुका है। उनको सिराज में पेवेलियन का रास्ता दिखाया। मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 4 विकेट ले लिए हैं।
06 Apr 2025 09:03 PM (IST)
हैदराबाद की टी इस वक्त मुश्किल में नजर आ रही है। कमिंदु मेंडिस के रूप में उन्हें छठा झटका लग चुका है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए एसआरएच का 150 का टारगेट देने में भी असमर्थ लग रहा है।
06 Apr 2025 08:12 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबा की टीम को ईशान किशन के रूप में तीसरा झटका लग चुका है। इस बार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने ईशान किशन को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। हैदराबाद ने इस मैच में 8 ओवर के अंदर अपने तीन अहम विकेट खो दिए हैं। इस वक्त क्रीज पर नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन मौजूद है। SRH का स्कोर 7.4 ओवर में 52-3 है।
Match 19. WICKET! 7.2: Ishan Kishan 17(14) ct Ishant Sharma b Prasidh Krishna, Sunrisers Hyderabad 50/3 https://t.co/Y5Jzfr6Vv4 #SRHvGT #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
06 Apr 2025 07:56 PM (IST)
मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद को दो झटके दे दिए हैं। उन्होंने पहले ट्रेविस हेड और अब अभिषेक शर्मा को पेवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। हैदराबाद ने इस मैच में 5 ओवर के अंदर ही अपने दो अहम विकेट खो दिए हैं। इस वक्त टीम का स्कोर 38-2 विकेट है।
06 Apr 2025 07:37 PM (IST)
सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रेविस हेड के रूप में पहला झटका लग चुका है। हैदराबाद के लिए पहला ही ओवर कर रहे मोहम्मद सिराज ने उन्हें पेवेलियन का रास्ता दिखाया।
06 Apr 2025 07:03 PM (IST)
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने इस दौरान हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अब हैदराबाद की टीम के बल्लेबाजों पर टीम के स्कोर को बड़ा करने की जिम्मेदारी होगी। इस मैच में लोग मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच की जंग को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
06 Apr 2025 06:57 PM (IST)
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के उत्तम माना जाता है। लेकिन बाद में जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है तो यहां पर स्पिनर्स भी घातक रूप दिखाते हैं। ऐसे में बल्लेबाजों को स्पिनर्स से बचने की जरूरत होगी। इसके अलावा मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिलने के अनुमान हैं।
06 Apr 2025 06:57 PM (IST)
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के उपर हावी नजर आती है। कुल पांच मुकाबलों में गुजरात की टीम को तीन जबकि हैदराबाद को एक मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि एक मैच किसी कारण से रद्द हो गया था। इसके बाद अब एक बार फिर से ये दोनों टीमें हैदराबाद के मैदान में आमने सामने रहने वाली हैं।
06 Apr 2025 06:56 PM (IST)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, ए वर्मा, एच क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, पीएचकेडी मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल।
06 Apr 2025 06:56 PM (IST)
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिवन मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, हर्षल हेड, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, इशान मलिंगा।
06 Apr 2025 06:55 PM (IST)
नमस्कार, मैं संजय सिंह बिष्ट, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव मुकाबले में आपका स्वागत करता हूं। आज का मुकाबला बेहद रोमांटक होने वाला है। हैदराबाद की टीम अपने पिछले तीन मुकाबलों में हार के बाद इस मैच में वापसी की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखना चाहेगी। आपको इस मैच में पल-पल की रिपोर्ट हम पहुंचाते रहेंगे। आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में बने रहिए।