दक्षिण अफ्रीका (सौजन्य-एक्स ICC)
दुबई: इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक खास बदलाव किया है और ये बदलाव टीम की जर्सी में दिखने वाला है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने करीबी दोस्तों और परिवार को ट्रिब्यूट देने के लिए चल रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में विशेष रूप से डिजाइन की गई जर्सी पहनेगी।
प्रत्येक खिलाड़ी जब मैदान में उतरेगा तो उसकी खेल शर्ट पर उसके जीवन के करीबी 5 खास लोगों के नाम की कढ़ाई किए हुए होगे ताकि उसे घर पर अपने सबसे प्रिय और हमेशा उनका साथ देनेवाले दोस्तों और परिवार की याद दिलाने में मदद मिल सके।
दक्षिण अफ़्रीका अपने जर्सी में “हमेशा उभरता रहे – मेरे लिए, उसके लिए, उनके लिए, सभी के लिए, दक्षिण अफ़्रीका के लिए, प्रोटियाज़ के लिए” के संदेश का उपयोग करेगा। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए ये कदम उठाया है। इससे पहले पिछले साल वे घरेलू मैदान के आयोजन में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर रहे और इस बार वे अपने प्रदर्शन से एक कदम और आगे जाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एक खास बदलाव किया है और ये बदलाव टीम की जर्सी में दिखने वाला है।
The Proteas will wear specially designed shirts at #T20WorldCup 2024 to pay tribute to their closest friends and family
More ➡️ https://t.co/9HdCkEjZWq
📷 @ProteasWomenCSA pic.twitter.com/MLyn4TSKi8
— ICC (@ICC) October 4, 2024
यह भी पढ़ें- पीला कुर्ता, सफेद धोती पहने मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर, टी20 सीरीज से पहले लिया आशीर्वाद
इन खास लोगों के नाम हर खिलाड़ी की शर्ट की कॉलर और नीचे की हेम के अंदर दिखाई देंगे। विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता का मानना है कि यह पहल एक बेहतरीन विचार था। जाफ्ता ने ICC के हवाले से कहा, “यह एक बहुत ही खास एहसास है। जब मैं नीचे देखती हूं और उन लोगों के नाम देखती हूं जो मेरे लिए सबसे खास हैं, तो यह मुझे हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने और उन लोगों को याद रखने की याद दिलाता है जो पहले दिन से ही मेरे साथ रहे हैं।”
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट, जो यूएई में टी20 विश्व कप में पहली बार प्रोटियाज की कप्तानी करने जा रही है उन्होंने भी अपनी टीम की साथी की भावनाओं को दोहराया। वोल्वार्ड्ट ने कहा, “टूर्नामेंट के दौरान अपने साथ घर की एक याद को रखना मुझे ताकत देता है। मुझे पता है कि मैं वहां अकेली नहीं हूं, मेरे प्रियजन मेरे साथ हैं।”
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: भारत को टीम पर तो न्यूजीलैंड को गेंदबाजों पर हैं भरोसा, आज आएंगे आमने-सामने
प्रोटियाज को इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के साथ प्रतियोगिता के ग्रुप बी में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका आज शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा।
दक्षिण अफ्रीका टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कैप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन।
(एजेंसी इनपुट के साथ)