साउथ अफ्रीका (फोटो-सोशल मीडिया)
South Africa Team announced for England tour: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका अफ्रीका ने अगले महीने में होने वाले वनडे और टी20 आई के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टी20 टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर और मार्को यानसेन की वापसी हुई है। वनडे में लगभग वहीं टीम हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल रही है।
साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा 2 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी और उसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 2 सितंबर से 14 सितंबर तक खेला जाएगा। पिछली बार साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड का दौरा 2022 में किया था। जहां एकदिवसीय सीरीज1-1 से ड्रॉ की थी और टी20I सीरीज 2-1 से जीती थी।
पहला वनडे मुकाबला 2 सितंबर को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 4 सितंबर को लॉर्ड्स में होगा। तीसरा और आखिरी वनडे 7 सितंबर को द एजेस बाउल में खेला जाएगा। इसके बाद 10 सितंबर को पहला टी20 का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 12 और तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इस टीम में केशव महाराज और क्वेना मफाका को शामिल किया गया है। वहीं प्रेनेलन सुब्रायण को टीम से बाहर कर दिया गया है। बाकी टीम वहीं है, जो ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं कगिसो रबाडा को वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है। वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे से चोट के कारण बाहर हो गए थे।
साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि हम इंग्लैंड में कगिसो रबाडा की स्थिति की दोबारा समीक्षा करेंगे। हमें उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज के कुछ हिस्सों के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन हमारी प्राथमिकता टी20 क्रिकेट है, इसलिए हम उनके मामले में सतर्क रहेंगे।
यह भी पढ़ें: लुंगी एनगिडी ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हुए शामिल
अंगूठे की चोट से उबरने के बाद मार्को यानसेन की टीम में वापसी हो गई है और उन्हें टी20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है, जो अफ्रीकी टीम के लिए बड़ी राहत है। वहीं, युवा गेंदबाज क्वेना माफाका को दोनों फॉर्मेट में रबाडा के कवर के तौर पर देखा जा रहा है। कॉनराड ने कहा कि मार्को की वापसी शानदार है। वह एक बेहतरीन ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं, जो हमारी टीम को संतुलन देते हैं। वह नई गेंद से भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं और डेथ ओवरों में भी, साथ ही बल्ले से भी लंबी हिट लगा सकते हैं।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जॉर्जी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स।
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स।