स्नेह राणा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है। भारत की स्टार ऑलराउंडर स्पिनर स्नेह राणा को पहले किसी टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब आरसीबी में श्रेयंका की चोटिल होने के बाद शामिल किया गया है। स्नेह राणा ने आरसीबी के लिए अपना पहला मुकाबला यूपी वारियर्स के खिलाफ खेला।
इस मुकाबले के बाद स्नेह राणा के एक्स हैडल से एक ऐसा ट्वीट आया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी। स्नेह राणा ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग गेम के दौरान अपने मैनेजर की गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
एक अजीबोगरीब पल तब आया जब दीप्ति शर्मा को आउट करने के बाद, फ्रेंचाइज़ी के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने विकेट का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे राणा के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया। आरसीबी ने पोस्ट किया, “स्नेह राणा ने आखिरी हंसी जीती।” ऑलराउंडर के अकाउंट से पोस्ट में लिखा था कि जो भी आपके सामने आए, उसे स्वीकार करने का समय आ गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
मंगलवार को स्नेह राणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माफी चाहती हूं। मैच के दौरान कल शाम की पोस्ट मेरे मैनेजर द्वारा गलत तरीके से पोस्ट की गई थी। जिसके बाद वो पुराने वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। आप डिलीट किया गया ट्वीट यहां देख सकते हैं।
For those who are searching for the ''context'' pic.twitter.com/zTqeY06Wlw — Noob (@Soulxslayer8) February 25, 2025
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राणा ने आरसीबी के लिए अपने पहले मैच में लगातार दो ओवरों में ताहिला मैक्ग्रा और यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति (13 गेंदों पर 25 रन) के विकेट चटकाए। जिससे लक्ष्य का पीछा करने की राह में बाधा पहुंची, लेकिन विपक्षी टीम ने रोमांचक मुकाबले में मैच अपने नाम कर लिया।इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए यूपी वारियर्स को आरसीबी पर शानदार जीत दिलाई।