स्मृति मंधाना (फोटो- सोशल मीडिया)
Smriti Mandhana in ODI World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस सफर में टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और युवा स्टार प्रतिका रावल का योगदान बेहद अहम रहा है। दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोककर भारत को जीत की राह दिखाई। खास बात यह रही कि इन पारियों ने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि भारत को अंकतालिका में मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया।
स्मृति मंधाना का बल्ला इस विश्व कप में लगातार रन उगल रहा है। अब उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। मंधाना अब तक टूर्नामेंट में तीन शतक लगा चुकी हैं। अगर वह एक और शतक जड़ देती हैं, तो वह भारत के लिए महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। यह रिकॉर्ड अभी संयुक्त रूप से उनके पास है, लेकिन अगला शतक उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के खास पन्ने पर अकेले स्थापित कर देगा।
स्मृति मंधाना ने विश्व कप 2025 में अब तक 22 मैचों में 890 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और कई अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 123 रन रहा है। शुरुआती तीन मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाईं, लेकिन इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 88 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन की पारियां इस बात की गवाही देती हैं कि वह अपनी लय में लौट चुकी हैं। लगातार फिफ्टी से ज्यादा स्कोर करने वाली मंधाना का आत्मविश्वास भी चरम पर है।
भारत की महिला टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। 6 अंकों के साथ भारत अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट +0.628 है। टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश से 26 अक्टूबर को होगा। यह मैच भारत के लिए लय बनाए रखने के लिहाज से बेहद अहम रहेगा।
ये भी पढ़ें: सिडनी में Travis Head का जलवा, माइकल बेवन और स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, 29 रन बनाकर किया कमाल
अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है और सेमीफाइनल में भी दमदार प्रदर्शन करती है, तो फाइनल में जगह बनाना उसके लिए मुश्किल नहीं होगा। टीम के मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों की लय को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है।