स्मृति मंधाना (सौजन्य-एक्स)
दुबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने एक मुकाबला ही अपने नाम किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद भी महिला टीम अपने नेट रन रेट में सुधार नहीं कर पाई जोकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरुरी है। इस बारे में उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मौजूदा महिला टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट रन रेट को लेकर भारत की चिंता को दूर किया है।
बाता दें कि, ग्रुप ए में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, क्योंकि पांच में से चार टीमें दो-दो अंक लेकर खेल रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से करारी हार झेलने के बाद भारत की स्थिति गड़बड़ा गई है। भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ अपने अंकों की शुरुआत की।
हालांकि, भारत ने 106 रनों का पीछा करने के लिए 18.5 ओवर लिए, जिससे उसकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। भारत वर्तमान में -1.217 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है। ग्रुप में भारत की स्थिति अब इस बात पर निर्भर करेगी कि वह श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करता है।
एशिया कप फाइनल के रीमैच के साथ, मंधाना ने पुष्टि की कि नेट रन रेट उनकी पहली प्राथमिकता नहीं है, बल्कि मैच जीतना है। मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह (एनआरआर) हमारे दिमाग में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच चल रहा था। लेकिन यहां यूएई में परिस्थितियां बहुत अलग हैं और जल्दी से स्कोर करना बिल्कुल आसान नहीं है। पहली प्राथमिकता मैच जीतना है और नेट रन रेट के बीच संतुलन है।”
उन्होंने आगे कहा, “टीम और हम रन रेट के बारे में क्या कह सकते हैं। मैंने पिछले गेम में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में मैंने डॉट गेंदों का सामना किया, जो मेरे लिए परेशान करने वाली बात थी।”
उन्होंने कहा, ” यहां कि परिस्थ्तियां और आउटफील्ड कठीन है इसलिए हम यह सोचकर मैदान पर नहीं उतर सकते कि हम किसी भी विपक्षी टीम पर हमला कर लेंगे। इन परिस्थितियों में नेट रन रेट के बारे में सोचने की बजाय पहली प्राथमिकता जीतना है। ग्रुप थोड़ा ट्रिकी जरुर है लेकिन यह सिर्फ शुरुआत है, हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते। एक दिन में एक ही चीज एक बार में एक दिन।”
भारत ने शुरुआती दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी लाइनअप में प्रयोग किया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर व्हाइट फर्न्स के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स बल्लेबाजी करने उतरीं। मंधाना ने बदलावों पर बात की और जोर देकर कहा कि यह परिस्थितियों के अनुसार किया गया था।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: आज श्रीलंका का सामना करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने कहा, “विकेट की स्थिति और मैदान की स्थिति हमारी उम्मीद से अलग थी।” यह [नंबर 3 की भूमिका] मैच की स्थिति पर निर्भर करता है, हम किसके साथ खेल रहे हैं, हम कहां खेल रहे हैं। मैं यह नहीं कहूंगी कि यह सब प्लान के हिसाब से था। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि हम किसका पीछा कर रहे हैं, हम बल्लेबाजी क्रम तय करने के लिए इसे ध्यान में रखेंगे। ”
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजाना सजीवन।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: आगामी टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन को किया बाहर
(एजेंसी इनपुट के साथ)