अमोल मजूमदार और स्मृति मंधाना (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Women’s Team Strength and Conditioning Coach: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने वाला है। महिला प्रीमियर लीग 2026 की समाप्ति के बाद निकोलस ली महिला टीम के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।
खबरों के मुताबिक निकोलस का भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच बनना तय हो गया है। इस रोल के लिए ऑस्ट्रेलिया के नाथन कीली से भी बातचीत चल रही थी, लेकिन निकोलस ली ने बाजी मारी। वह महिला प्रीमियर लीग 2026 के बाद भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे।
निकोलस ली एक अनुभवी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं जो एलीट स्पोर्ट्स में फिजिकल तैयारी और कंडीशनिंग विशेषज्ञ हैं। वह आईएलटी20 में गल्फ जायंट्स के साथ बतौर स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच जुड़े रहे हैं। ली ने इससे पहले जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक अफगानिस्तान की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के तौर पर काम किया था और मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में फिजिकल परफॉर्मेंस के हेड के तौर पर काम किया था।
यह भी पढ़ें: विराट से धोनी-बुमराह तक, टीम इंडिया ने ऐसे किया नए साल का स्वागत, देखें तस्वीरें
वह अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 तक श्रीलंका की पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच भी थे। इंटरनेशनल टीमों के साथ काम करने से पहले, ली ने मार्च 2012 से सितंबर 2016 तक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में लीड स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग ट्रेनर के तौर पर काम किया, इसके अलावा जनवरी 2010 से मार्च 2012 तक सहायक की भूमिका में भी रहे। इंग्लैंड के 42 वर्षीय क्रिकेटर ली दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्होंने अपने करियर में 13 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 30.62 की औसत से 490 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है। अभी हाल में खत्म हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 5-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। वहीं अब भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियां डब्ल्यूपीएल में दम दिखाने को तैयार हैं।