पूजा वस्त्राकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Pooja Vastrakar Miss few Matches in WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत आज 9 जनवरी से होगी। इस सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और साल 2024 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। पिछला सीजन आरसीबी के लिए कुछ खास नहीं गुजरा था। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है।
भारतीय टीम की ऑलराउंडर और डब्ल्यूपीएल में इस बार आरसीबी की टीम में शामिल हुई पूजा वस्त्राकर शुरुआत के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगी। पूजा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सकी है। पूजा अनफिट हैं और बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। आरसीबी की नजरें पहले मैच में जीत पर थी लेकिन मैच से पहले मुख्य खिलाड़ी का टीम के साथ न जुड़ना एक बड़ा झटका है।
पूजा वस्त्राकर की फिटनेस पर आरसीबी की हेड कोच मालोलन रंगराजन ने कहा कि उसके रिहैब में थोड़ी दिक्कत सामने आई है। उसे दिसंबर के तीसरे सप्ताह में डिस्चार्ज किया जाना था। वह अपने कंधे में लगी चोट के चलते वहां पर रिहैब के लिए गई थी। ठीक होने में उसे अभी कुछ और हफ्तों का समय लग सकता है। उसे हैमस्ट्रिंग की समस्या है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएगी। जानकारी, के मुताबिक पूजा अगले सप्ताह के बाद टीम के साथ जुड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: WPL 2026 का रंगारंग आगाज आज, कई स्टार्स करेंगे परफॉर्म; मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से
पूजा वस्त्रकार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 2026 के लिए हुई नीलामी में 85 लाख में खरीदा था। पूजा दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं। वह भारतीय टीम की तरफ से 72 टी20 मैचों में 58 विकेट ले चुकी हैं। इंजरी की वजह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रही हैं। पूर्व में पूजा वस्त्राकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा रही हैं। एमआई के लिए 16 मैचों में वह 126 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट ले चुकी हैं।
पूजा वस्त्राकर एक प्रभावी गेंदबाज हैं। उनके जुड़ने से आरसीबी की गेंदबाजी निश्चित रूप से मजबूत हुई है। सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में उनका न होना टीम के लिए नुकसानदायक हो सकता है।