शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Jersey Auctioned For 5.41 Lakhs: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रेड फॉर रूथ चैरिटी को अपनी साइन की हुई जर्सी दी थी। जिसके बाद इस जर्सी को लगभग 5.41 लाख रुपये में नीलामी की गई। इस दौरान दोनों टीमें के कई खिलाड़ियों शर्ट, कैप और अन्य चीजों को नीलामी की गई।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान रेड फॉर रूथ चैरिटी को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने साइन की हुई टी शर्ट और कैप के अलावा बल्ला, कुछ फोटो और आतिथ्य टिकट भी शामिल था। इस दौरान शुभमन गिल की साइन की जर्सी को सबसे ज्यादा में नीलामी हुई। वहीं जसप्रीप बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी दूसरे नंबर पर रही।
जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की जर्सी की बोली लगभग 4.94 लाख रुपये लगी। उसके बाद केएल राहुल की जर्सी को लगभग 4.70 लाख रुपये मिले। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट की साइन की हुई जर्सी की बोली 4.47 लाख रुपये लगे। उसके बाद बेन स्टोक्स की जर्सी की बोली लगभग 4 लाख की लगी।
वहीं जो रूट की टोपी की बोली सबसे ज्यादा लगी। 3.52 लाख रूट के कैप की बोली लगी। उसके बाद ऋषभ पंत की टोपी की बोली लगभग 1.76 लाख लगी। रेड फॉर रूथ चैरिटी ने सिर्फ इन लोगों से ही लगभग 25 लाख से ज्यादा की रकम जोड़ ली।
भारत और इंग्लैंड के बीच 2-2 से ड्रॉ हुई टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल की मैच के दौरान पहनी गई शर्ट को एक चैरिटी नीलामी में बेचा गया। यह शर्ट खास रेड फॉर रूथ अभियान के तहत नीलाम की गई, जो कैंसर से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए काम करता है।
यह भी पढ़ें: ‘हर कोई हैरान था, क्योंकि…’ कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर केन विलियमसन ने दिया रिएक्शन
यह नीलामी इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए टेस्ट मैच के दौरान आयोजित की गई थी। हर साल लॉर्ड्स टेस्ट का एक दिन रेड फॉर रूथ संस्था को समर्पित होता है, जिसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस की स्मृति में शुरू किया था। इस दिन सभी खिलाड़ी, प्रसारणकर्ता और दर्शक लाल रंग के कपड़े पहनते हैं।
संस्था के अनुसार, पिछले छह वर्षों में उन्होंने 3,500 से अधिक परिवारों को दुख से उबरने में सहायता की है और 1,000 से अधिक कैंसर देखभाल विशेषज्ञों को शोक से निपटने की ट्रेनिंग दी है। हालांकि नीलामी में सबसे ऊंची बोली एक कलाकार सच्चा जाफरी की बनाई गई 2019 विश्व कप जीत के क्षण की कैनवास पेंटिंग के प्रिंट के लिए लगी, जिसे £5,000 (करीब 5.88 लाख रुपये) में खरीदा गया।