शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Team India in Asia Cup 2025: इंग्लैंड सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब क्रिकेट फैंस को एशिया कप 2025 का इंतजार है। इस साल एशिया कप का आगाज अगले महीने 9 सितंबर से होने वाला है। खबर है कि इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अगस्त महीने के तीसरे हफ्ते में हो सकता है। खबर ये भी है कि इस टूर्नामेंट के जरिए टी20 टीम में शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है। बता दें कि गिल लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
शुभमन गिल आखिरी बार टीम इंडिया की टी20 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में दिखें थे। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्वकप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। इस मेगा टूर्नामेंट में भी टेस्ट कप्तान शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे। अब रिपोर्ट्स के जरिए पता चल रहा है कि वो एशिया कप में वापसी कर सकते हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का भी नाम शामिल है।
एशिया कप 2025 की टी20 टीम में शामिल होने के बारे में तीन बल्लेबाजों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का नाम शामिल है। अगर बात करें यशस्वी जायसवाल की तो वो वनडे और टी20 कमिटमेंट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। अब रिपोर्ट है कि वो मैनेजमेंट उन्हें एशिया कप 2025 के दौरान टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है।
गिल और यशस्वी जायसवाल के अलावा मैनेजमेंट साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल कर सकती है। आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेला था। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। इस सीजन में शुभमन गिल के साथ उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाना है। इस दौरान फाइनल में पहुंचने वाली टीम को कुल 6 मैच खेलने होंगे।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन का RR के साथ भविष्य तय! IPL 2026 से पहले आया बड़ा अपडेट
हांलाकि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को एक साथ टीम में रखना मैनेजमेंट के मुश्किल भरा फैसला होगा। इसके पीछे का कारण तीनों बल्लेबाजों का ओपनर होना है। वहीं, अभिषेक शर्मा पहले से ही टी20 टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा वो मौजूदा वक्त में टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में अब टीम के ऐलान वाले दिन पता चल पाएगा कि कौन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनता है और कौन नहीं।