साई सुदर्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है। इस दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के सामने 471 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओली पोप ने शतकीय पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रुक शतक से चूक गए और 99 के स्कोर पर उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। इस हिसाब से टीम इंडिया को पहली पारी में 6 रन की बढ़त मिली।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 90 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में दो विकेट खो दिए हैं। यदि बात करें साई सुदर्शन की तो उनसे इंग्लैंड सीरीज के दौरान काफी उम्मीदें थी, लेकिन अब तक इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।
साई सुदर्शन ने हाल में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यदि बात करें तो सुदर्शन ने IPL 2025 में 15 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था। उनके घरेलू और आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान मौका दिया गया था।
लेकिन अब तक आईपीएल का ये हीरो हेडिंग्ले टेस्ट में फ्लॉप साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है। साई सुदर्शन हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए। वहीं, दूसरी पारी में लग रहा था कि वो बड़े स्कोर की तरफ जा रहे हैं, लेकिन 30 रन के स्कोर पर वो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार बन गए।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कुल 465 रन बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम को तीसरे दिन फिर बल्लेबाजी करने के लिए आना था। ऐसे में अपनी पारी इंतजार करते-करते वो गेंद के साथ एक खास प्रैक्टिस करते देखे गए। इस दौरान वो गेंद को अपने हाथ में पकड़कर उसे ध्यान से देख रहे थे।
Sai Sudharsan seeing the ball and visualization before the batting Today. 👌pic.twitter.com/rqWg8CYWcB
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 22, 2025
इसे विज़ुअलाइज़ेशन अभ्यास कहते हैं। इस अभ्यास से बल्लेबाज को हेड पोजिशन, आखों, गेंद पर ध्यान और मानसिक रूप से जुड़े कई फायदे मिलते हैं, लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट की दूसरी पारी में साई सुदर्शन के लिए ये अभ्यास काम नहीं आया।