अमन राव (फोटो-सोशल मीडिया)
Aman Rao Hyderabad Opener Smashes 200 runs Vs Bengal: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी में बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं। यह सीजन बल्लेबाजों के लिए सबसे बेहतरीन सीजन रहा है। मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अमन राव ने बंगाल के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाया। अमन राव की इस पारी से हैदराबाद ने बंगाल के खिलाफ यह मुकाबला 107 रनों से जीत लिया।
बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करने अमन राव और राहुल सिंह उतरे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। राहुल 54 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए।
अमन ने एक छोर थाम कर रखा और अंत तक आउट नहीं हुए। अमन ने 154 गेंद पर 13 छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली। इस दौरान कप्तान तिलक वर्मा 34 के साथ दूसरे विकेट के लिए 87, प्रग्नय रेड्डी 22 के साथ चौथे विकेट के लिए 76 और प्रणव वर्मा 7 के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। चामा मिलींद अमन के साथ 6 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने 5 विकेट पर 352 रन बनाए। पश्चिम बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी ने 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 70 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहबाज अहमद और रोहित कुमार को 1-1 विकेट मिले।
353 रनों का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 245 रनों पर ही ढेर हो गई। बंगाल के लिए शाहबाज ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अनुस्तुप मजुमदार ने 59 रनों की पारी खेली। वहीं हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और नीतिश रेड्डी ने 2 विकेट लेकर बंगाल को समेट दिया और 107 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: विष्णु विनोद ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगाई छक्कों की झड़ी, List A में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले…
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अब तक 102 शतक लगाए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 4 शतक कर्नाटक के देवदत्त पड्डिकल ने लगाए हैं। पड्डिकल सीजन के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं। 6 मैचों की 6 पारियों में वे 605 रन बना चुके हैं। अमन राव का यह तीसरा मुकाबला है। उन्होंने 252 रन बनाए हैं। 21 साल के अमन राव के लिस्ट ए करियर का यह तीसरा मैच था। तीसरे मैच में ही दोहरा शतक लगाकर उन्होंने अपने बेहतर भविष्य के संकेत दिए हैं।