शुभमन गिल (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए BCCI ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए रोक दिया था। जिसके बाद अब इसे 17 मई से दोबारा शुरू किया जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई के लिए कई तरह की मुश्किलें सामने आ खड़ी हो गई है, क्योंकि आईपीएल का फाइनल अब 3 जून को होना है, इसकी वजह से इंग्लैंड दौरे पर भी अड़चनें आ गई हैं। साथ ही ये सवाल भी हो रहे हैं कि क्या अब शुभमन गिल बीच आईपीएल गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़ देंगे।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने जा रहा है। पिछले कुछ समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले 30 मई से इंडिया-ए का इंग्लैंड दौरा शुरू होना था, लेकिन आईपीएल 2025 का शेड्यूल बढ़ने से इंडिया-ए और इंग्लैंड का शेड्यूल भी प्रभावित हो सकता है।
इसी बीच अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंडिया-ए टीम में शामिल होने वाले 2 सबसे बड़े नाम यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन हो सकते हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में छपी खबर के अनुसार इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में इंडिया-ए की तरफ से ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल के रूप में 2 बड़े नाम खेल सकते हैं।
इतना ही नहीं, इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इंडिया-ए के पहले मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है। इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है जो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएंगे।
यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन के अलावा करुण नायर, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन, खलील अहमद, आकाशदीप, मानव सुथार और अंशुल कंबोज को इंडिया-ए टीम में जगह दी जा सकती है। वहीं, आईपीएल 2025 में नहीं खेलने वाले सरफराज खान भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
हालांकि, सबसे बड़ा दावा ये भी किया जा रहा है कि शुभमन गिल को भी बीच आईपीएल इंग्लैंड का दौरा करना पड़ सकता है। लेकिन, मुश्किल की बात ये है कि गुजरात टाइटंस इस समय आईपीएल के प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है। ऐसे में गिल अगर जाएंगे तो उन्हें टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ेगी।
लो भाई हो गया बेड़ा गर्क…शाहिद अफरीदी बनेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, भारत के खिलाफ उगलते हैं जहर!
वहीं, कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि गिल आईपीएल के सारे मुकाबले खेलने के बाद ही इंडिया-ए से जुड़ेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर इंडिया-ए के दूसरे मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की बात की जा रही है। वहीं, विराट कोहली का भी रिप्लेसमेंट तलाशा जा रहा है। ऐसे में अब ये देखने लायक होगा कि युवा खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर क्या कमाल करती है।