शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubman Gill Shameful as a ODI Captian: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में कंगारू टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 7 विकेट से मात दी। भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के चलते टीम 26 ओवर में केवल 136 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 131 रनों के लक्ष्य को महज़ 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
शुभमन गिल का बल्ला तो खामोश रहा ही, उनकी कप्तानी भी कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई। पर्थ में मिली यह हार उनके लिए बेहद निराशाजनक रही क्योंकि यह उनका वनडे फॉर्मेट में बतौर कप्तान पहला मैच था। गिल इससे पहले टी20 और टेस्ट क्रिकेट में भी अपने पहले मैच में हार झेल चुके हैं। इस तरह वे विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट के पहले मैच में हार देखी।
टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 10 रन के निजी स्कोर पर नाथन एलिस का शिकार बने। विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। श्रेयस अय्यर भी 24 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि, केएल राहुल (38 रन) और अक्षर पटेल (31 रन) ने मिलकर पारी को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की। अंत में नीतीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंदों में 19 रन ठोककर स्कोर को 136 तक पहुंचाया।
बारिश से बाधित इस मैच को 26 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 21.1 ओवर में स्कोर को हासिल कर लिया। मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए और जोश फिलिप ने 37 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज विकेट हासिल करने में नाकाम रहे और मुकाबला एकतरफा साबित हुआ।
ये भी पढ़ें: Team India के लिए मनहूस है अक्टूबर! इस महीने टूट जाता है जीत का सिलसिला, 2025 में हारा पहला मुकाबला
साल 2025 में भारत लगातार 8 वनडे जीत चुका था, लेकिन यह सिलसिला पर्थ में आकर थम गया। दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर का महीना भारत के लिए कई बार अशुभ साबित हुआ है। इससे पहले 1978 और 1991 में भी इसी महीने टीम इंडिया का जीत का सिलसिला टूटा था।