कप्तान शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubman Gill Fitness: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। गिल इन दिनों गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, अब खबर है कि गिल तेजी से रिकवर कर रहे हैं और टीम इंडिया के लिए राहत की बात है कि वह टी-20 सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार शुभमन गिल ने अपना रिहैब शुरू कर दिया है और वह लगातार बैटिंग सेशंस में हिस्सा ले रहे हैं। उनकी ट्रेनिंग और अभ्यास सेशन को धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है ताकि गर्दन पर अनावश्यक दबाव न पड़े। मेडिकल टीम किसी भी तरह की जल्दीबाजी से बचना चाहती है और इसलिए उनके वर्कलोड को कंट्रोल तरीके से बढ़ाया जा रहा है। गिल की चोट पहले टेस्ट की पारी के दौरान तब लगी थी जब उन्हें अचानक गर्दन में तेज खिंचाव महसूस हुआ और उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल का टी-20 टीम में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट दोनों उनके फिटनेस लेवल से काफी संतुष्ट हैं। हालांकि, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें पूर्ण रूप से हरी झंडी नहीं दी है। माना जा रहा है कि अगले 48 घंटों के भीतर गिल फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और इसी के बाद फैसला तय होगा कि वह टी-20 सीरीज के लिए मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं।
गिल गर्दन की इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल रहे हैं। इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में चोट लगने के बाद न सिर्फ गिल पहली पारी में रिटायर होकर लौटे, बल्कि दूसरी पारी और दूसरे टेस्ट मैच में भी मैदान पर नहीं उतरे। उनकी अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए जरूर एक झटका थी, लेकिन उनके तेजी से रिकवरी की खबर ने टीम के लिए उम्मीद जगा दी है।
टी-20 फॉर्मेट में शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और उनकी हालिया फॉर्म शानदार रही है। उनकी बल्लेबाजी टीम इंडिया की शीर्ष क्रम की मजबूती का बड़ा आधार है। ऐसे में पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले उनका फिट होना बेहद जरूरी माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट चाहता है कि गिल पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरें ताकि वह अपनी दमदार फॉर्म को जारी रख सकें।
ये भी पढ़ें: ICC रैंकिंग अपडेट: विराट कोहली नंबर-1 की ओर…पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने फिर किया टॉप पर कब्जा
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा जल्द की जाएगी और संभावना है कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद गिल टीम में शामिल किए जाएंगे। उनकी वापसी निश्चित रूप से भारतीय टीम को मजबूती देगी।