शुभमन गिल और ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। ये पांच मुकाबलों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला था। अब भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है। जीत के इतना करीब आने तक टीम इंडिया जीत नहीं पाई, इससे कई फैंस का दिल टूटा है। इस मैच में अब नई बहस शुरु हो चुकी है। लोग इस हार के लिए कुछ खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी सामने आ रहा है। अब शुभमन गिल ने भी इस बारे में बात की है। उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड से मिली हार पर बात करते हुए ऋषभ पंत के विषय में अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत गलत रन आउट हो गए। उन्होंने स्थिति को परखने में गलती कर दी।
लॉर्ड्स में हार के बाद कप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। उस दौरान उनका मानना था कि पंत का रन आउट होना मैच का सबसे बड़ा पल था। उन्हें पता था कि पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। इसके आगे गिल ने कहा कि पंत को कुछ चीजों को समझने में गलती हो गई।
टीम इंडिया के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- “हम हमेशा ही टीम को पहले रखने के बारे में बात करते हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह जजमेंट के मामले में एक बड़ी गलती थी, इसके बजाय यह मानना था कि कोई अपने 100 के बारे में सोच रहा था।”
SHUBMAN GILL ON RISHABH PANT’S RUN OUT:
– “It wasn’t about personal milestones but error of judgement. it was Rishabh Pant’s call and KL Rahul was at danger end”. (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/QRGsq8tymB
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 14, 2025
ये भी पढ़ें: जडेजा का ‘जादू’, हार के बावजूद लूटी महफिल, टेस्ट में किया ऐतिहासिक कारनामा
इसके आगे उन्होंने कहा कि “केएल राहुल ने भले ही ऋषभ पंत को बोला होगा कि यदि मैं लंच ब्रेक तक 100 बना लूंगा, तो अच्छा रहेगा। यदि बल्लेबाज 99 रन पर खेल रहा होता है, तो वो दबाव फील करता है। हालांकि, मैं यह नहीं कहूंगा कि ऋषभ पंत का विकेट केएल राहुल के निजी रिकॉर्ड की वजह से गिर गया। चीजों को परखने के मामले में गलती हो चुकी है। ऋषभ पंत ने फैसला लिया था। जोखिम वाले छोर पर केएल भाई थे। मैं यही कहूंगा कि यह स्थिति को परखने में मात्र एक गलती थी। यह किसी भी बल्लेबाज के साथ हो सकता है।”