शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill World Record: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके साथ ही कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
मैनचेस्टर में शतक बनाते ही शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना चौथा शतक बनाया। वह कप्तानी के डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी अपने कप्तानी के डेब्यू सीरीज में चार शतक नहीं लगा सका है। पांच खिलाड़ियों ने तीन-तीन शतक लगाए हैं।
अपनी कप्तानी के डेब्यू सीरीज में वारविक आर्मस्ट्रांग, सर डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने तीन-तीन शतक लगाए थे। इसके साथ ही गिल ने इंग्लैंड में एक सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए है। इसके अलावा भी गिल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में सचिन तेंदुलकर के बाद शतक जड़ा। 35 सालों के बाद कोई भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर शतक लगाने में कामयाब हो सका। हालांकि, शतक लगाने के बाद 103 के स्कोर पर गिल आउट हो गए। वहीं गिल ने अभी तक टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर सर डॉन ब्रैडमैन है। उन्होंने अपनी पहली सीरीज में 810 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: ब्रैडमैन और गावस्कर की लिस्ट में शामिल हुए गिल, एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने..