शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस दौरान टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में किसी विदेशी दौरे पर है। इस कारण शुभमन गिल को टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इंग्लैंड की जमीन पर शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। ऐसे में उनके पास टीम समते खुद का सही प्रदर्शन करने की चुनौती होगी। ऐसे में उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। इग्लैंड सीरीज में उनके पास राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस. धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का मौका है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में यदि दो मुकाबले अपने नाम कर लेते हैं, तो वो बतौर कप्तान अजीत वाडेकर, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के आगे निकल जाएंगे। यदि वो इस दौरान तीन मुकाबले जीतने में कामयाब होते हैं तो फिर वो द ग्रेट कपिल शर्मा से आगे निकल जाएंगे। ऐसे में वह अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की भी बराबरी कर लेंगे। वहीं, वो सीरीज में चार टेस्ट जीत लेते हैं तो फिर कप्तानी के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे।
ऑस्ट्रेलिया बनी ‘बाजीगर’, WTC फाइनल में हारकर कायम रही बादशाहत, ICC रैंकिंग में लहराया परचम
बतौर कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड की सरजमी पर सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीते हैं। उन्होंने यहां पर तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके बाद कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 2 टेस्ट मुकाबले जीते हैं। वहीं, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, सौरव गांगुली और अजीत वाडेकर ने अपनी कप्तानी में 1-1 टेस्ट मैच जीते हैं। ऐसे में शुभमन गिल के पास इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका है।