केएल राहुल और शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
बेकेनहैम: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम भारत ए के साथ इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रही है। इस इंट्रा स्क्वाड मैच के पहले दिन भारतीय टीम के केएल राहुल और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। इंट्रा स्क्वाड के मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग नहीं किया जा रहा है।
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल अभी अच्छे लय में दिख रहे हैं। उन्होंने भारत ए के लिए खेलते हुए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगया था। वहीं गिल भी अपनी लय में वापस आ रहे हैं।
📍 Beckenham
A solid Opening Day in the Intra-Squad game!
Half-centuries for KL Rahul & Captain Shubman Gill 👌 👌
Shardul Thakur amongst the wickets 👍 👍 pic.twitter.com/7lfEFoL4KE
— BCCI (@BCCI) June 13, 2025
इंग्लैंड में केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की। अब केएल राहुल टेस्ट में पारी का आगाज ही करते नजर आएंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद उन्हें ओपनिंग का स्लॉट फिर से दिया गया है।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले ही भारतीय कोच को सताने लगा डर, कहीं भारी ना पड़ जाए ये कमी
वहीं इस इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। हालांकि शार्दुल के लिए इंग्लैंड में भारत ए के लिए मुकाबला कुछ खास नहीं गुजरा। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शार्दुल ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। लेकिन अब उन्होंने लय हासिल कर ली है। बीसीसीआई ने बताया कि वो इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों का टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगा। पहला मुकाबला 20 से 24 जून तक लीड्स में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में 2 से 6 जुलाई, तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 से 14 जुलाई तक, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 से 27 जुलाई तक और पांचवां टेस्ट द ओवर में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।
भारत के लिए 32 टेस्ट खेल चुके गिल को 24 मई को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था और वह अगले शुक्रवार को टेस्ट कप्तानी की शुरुआत करेंगे। गिल खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में भारत का नेतृत्व करने वाले 37वें खिलाड़ी बन जाएंगे।