तेंदलुकर-एंडरसन ट्रॉफी (फोटो- @ICC)
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पांच मुकाबलों के अंतिम मैच में 6 रन से शिकस्त दी। ये मुकाबला काफी रोमाचक रहा। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, कप्तान शुभमन गिल के लिए भी टीम की अगुवाई करने का पहला अनुभव बेहतरीन रहा। ओवल में इंग्लैंड को उनकी दूसरी पारी के दौरान जीत के लिए 374 रन की जरूरत थी।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। इस हिसाब से पहली पारी के बाद उसके पास 23 रन की बढ़त थी। पहली पारी में बढ़त के बावजूद इंग्लैंड को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अगर बात करें दोनों टीमों की दूसरी पारी की तो यहां भारत ने 396 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड 367 रन बना पाई।
इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में कुल 754 रन बनाए थे। यही कारण था कि उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज से अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने पांचवें मुकाबले की दूसरी पारी में शतक लगाया था। उन्होंने पांच मुकाबलों की सीरीज में कुल 481 रन बनाए। ब्रुक को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के समापन के बाद सब लोगों के मन में ये सवाल था कि आखिर दो खिलाड़ियों को कैसे प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। चलिए अब आपको इस सवाल का जवाब देते हैं। दरअसल, इंग्लैंड में पिछले कुछ सालों से परंपरा चलती आ रही है कि चाहे टेस्ट सीरीज कोई भी टीम जीती हो, लेकिन प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को दिया जाएगा। जिसका चयन विरोधी टीम के कोच के द्वारा किया जाता है। ऐसे में गौतम गंभीर ने हैरी ब्रुक को और ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल के नाम पर मुहर लगाई। ये ही कारण था कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल से 273 रन कम बनाने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रुक को भी प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया।
इस दौरान आकाश दीप ने 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बाद में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन बनाए। ये ही कारण था कि टीम इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई।
ये भी पढ़ें: पूर्व कप्तान लतीफ का डर आया सामने, बोले- एशिया कप में भारत बन सकता है पाकिस्तानी टीम का काल
अंत में इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 374 रन की जरूरत थी। इस दौरान इंग्लिश टीम की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन हैरी ब्रुक और जो रूट ने शतकीय पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इन दोनों की साझेदारी को आकाश दीप ने तोड़ा। इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड की टीम में कहर बरपा दिया। दोनों ने गेंदबाजों में अच्छी साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर रोक दिया और टीम इंडिया ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।