मुंबई के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित XI
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 1 जून को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस बार पंजाब किंग्स ने सीजन की शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। खासकर उसके बल्लेबाज विराधी टीम पर हावी होते हुए दिखाई दिए हैं। इसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई है।
कप्तान श्रेयस अय्यर का मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने एमआई के खिलाफ पिछली 19 पारियों में 414 रन बनाए हैं। वहीं, अय्यर को अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम खूब रास आता है। अब इस मैदान पर अय्यर की टीम को मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर 2 का मैच खेलना है। ऐसे में पंजाब किंग्स के कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं।
अय्यर आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अय्यर दो पारियों में कुल 155 रन बना चुके हैं। इस मैदान पर वो 234 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं। श्रेयस अय्यर के ये आंकड़ें बता रहे है कि इस मुकाबले में मुंबई को मैच से दूर भी ले जा सकते हैं। ये मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का सबब हो सकता है।
मौजूदा सीजन में भी पंजाब किंग्स के कप्तान का बल्ला खूब बोला है। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 15 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46 की बेहतरीन औसत व 170 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ कुल 516 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। वहीं, कप्तानी भी अय्यर के खूब रास आ रही है। अपनी कप्तान में उन्होंने करीब 11 साल के बाद पंजाब किंग्स को प्लेऑफ का टिकट दिलाया है।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।