
सिडनी वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर बुरी तरह हुए चोटिल (फोटो- सोशल मीडिया)
 
    
 
    
IND vs AUS 3rd ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दो मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम इस मैच में सम्मान बचाने के इरादे से उतरी है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन मुकाबले के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया। फील्डिंग के दौरान उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
यह घटना तब हुई जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मैट रेंशॉ क्रीज पर सेट दिखाई दे रहे थे। स्कोरबोर्ड पर 183 रन लग चुके थे और ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में था। इसी बीच हर्षित राणा की एक गेंद पर कैरी ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई और श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। हालांकि, कैच लेते वक्त अय्यर का शरीर असंतुलित हो गया और वे अजीब तरीके से जमीन पर गिर पड़े। गिरते ही वह दर्द से कराह उठे और मैदान पर कुछ देर तक लेटे रहे।
अय्यर की हालत को देखकर तुरंत टीम का फिजियो मैदान पर दौड़कर पहुंचा। शुरुआती उपचार के बाद भी अय्यर के चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था। कुछ देर तक मेडिकल स्टाफ के साथ चर्चा के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और क्या वह बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं। टीम प्रबंधन की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने के कारण सिडनी वनडे में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। भारतीय टीम इससे पहले एडिलेड और पर्थ में हुए दोनों मुकाबले हार चुकी है। एडिलेड में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: इतिहास रचने से एक कदम दूर स्मृति मंधाना, बनेंगी महिला वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज?
सिडनी वनडे में श्रेयस अय्यर की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। वह न केवल बल्लेबाजी क्रम के अहम खिलाड़ी हैं बल्कि उपकप्तान की भूमिका भी निभा रहे हैं। टीम मैनेजमेंट अब उनकी फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, क्योंकि सेमीफाइनल जैसी अहम तैयारियों से पहले किसी भी बड़ी चोट का असर टीम के संतुलन पर पड़ सकता है।






