श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer Likely to be part in Asia Cup: अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही हो सकता है। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां टेस्ट खेल रही है। इस सीरीज के कुछ दिन के बाद एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा। वहीं इस टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी होने जा रही है।
श्रेयस अय्यर ने भारतीय टी20 टीम के लिए आखिरी बार 3 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था। अब लगभग 20 महीने बाद अय्यर की वापसी भारतीय टी20 टीम में हो सकती है। बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम का ऐलान किया गया। जिसमें अय्यर को शामिल तो किया गया लेकिन टीम का कप्तान नहीं बनाया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा गया कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है। इसलिए भी अय्यर को वेस्ट जोन की कप्तानी नहीं सौंपी गई। रिपोर्ट में लिखा कि अय्यर को कप्तान न बनाने का कारण यह था कि चयन समिति को लगा कि उन्हें 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टीम के लिए चुना जा सकता है।
श्रेयस अय्यर ने 51 टी20 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। पिछले कुछ समय में अय्यर ने शानदार फॉर्म दिखाया है। अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए 17 मुकाबले में 604 रन बनाए। इस दौरान वो अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया। उनके इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में भी चयन की मांग उठने लगी थी लेकिन चयनकर्ता ने इसे दरकिनार कर दिया था। लेकिन अब टी20 में उनकी वापसी लगभग पक्की है।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम घोषित, अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान
एशिया कप का 2025 संस्करण 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। इस साल का टूर्नामेंट टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेला जाएगा। गत विजेता भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा और 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मैच खेला जाएगा। भारत का अंतिम ग्रुप चरण मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
अगर भारत शीर्ष दो में रहता है, तो वह सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, जहां उसे तीन और मैच खेलने होंगे। अगर भारत कम से कम दो मैच बड़े अंतर से जीत लेता है, तो भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जो रविवार, 28 सितंबर को होना है।