श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
Shreyas Iyer Birthday: भारत के लिमिटेड-ओवर्स सेटअप के महत्वपूर्ण खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। मिडिल-ऑर्डर के इस स्टार बल्लेबाज का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ था। शानदार स्ट्रोकप्ले और बेहतरीन टेम्परमेंट के साथ अय्यर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई मौकों पर भारत के लिए मैच विनर की भूमिका निभाई है। आईपीएल में भी अय्यर ने अपनी टीमों के लिए शानदार योगदान दिया है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और अब पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपने खेल की छाप छोड़ी है।
नवंबर 2017 में टीम इंडिया में पदार्पण करने के बाद से अय्यर ने 14 टेस्ट, 73 वनडे और 51 T20I मैच खेले हैं। फिलहाल 32 साल के अय्यर खेल के दो सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट और टी20आई से बाहर हैं, लेकिन वनडे इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
श्रेयस अय्यर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 2,917 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 47.81 की औसत और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट शामिल है। खास बात यह है कि इन आंकड़ों में ICC वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत के सफर में उनके 11 पारियों में किए गए 530 रन भी शामिल हैं, जिन्होंने टीम को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, अय्यर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया के सफल अभियान के नायकों में से एक रहे, जहां उनके शानदार प्रदर्शन ने भारत को शीर्ष पर बनाए रखने में मदद की।
टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को उतना मान्यता नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी, लेकिन नवंबर 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अय्यर ने शानदार शतक बनाया, जिसने उनके बहुमुखी क्रिकेट कौशल को दिखाया। घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। मुंबई को 41वीं बार खिताब दिलाने में उन्होंने 1,321 रन बनाए, जो 73 की औसत के साथ रणजी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
ICC वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कुल 530 रन बनाए, जिनमें दो शतक शामिल थे। इनमें से एक शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच जिताने वाला शतक था। इस प्रदर्शन के दम पर अय्यर भारत के तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले और टूर्नामेंट के सातवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। इसके बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पांच पारियों में 243 रन बनाए, जिसकी औसत 48.60 रही और इसमें उनके नाम दो अहम अर्धशतक भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिसने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ फील्डिंग से भी किया कमाल, जानें इस ऑलराउंडर की कहानी
आईपीएल में अय्यर की उपलब्धियां भी यादगार हैं। 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने पहले IPL सीज़न में उन्होंने 436 रन बनाए और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता। इसके बाद 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को लीग का तीसरा टाइटल दिलाकर वह IPL जीतने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हुए।
घरेलू क्रिकेट में अय्यर का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने मुंबई को 41वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इस दौरान उन्होंने 73 की औसत से 1,321 रन बनाए। 2024-25 सीज़न में यह स्कोर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, जो VVS लक्ष्मण द्वारा 1999-2000 में हैदराबाद के लिए बनाए गए 1,415 रनों के बाद आता है।