शिवम दुबे (फोटो- सोशल मीडिया)
Shivam Dube on Suryakumar Yadav and Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है। अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 2 जीत दर्ज की है और साउथ अफ्रीका को 1 मैच में जीत मिली। इस प्रकार, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवम दुबे ने शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गिल और सूर्या जल्द ही अपनी लय में लौटेंगे। दुबे ने कहा कि “शुभमन गिल एक एलीट प्लेयर हैं। उनका फॉर्म ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन उनका एवरेज और स्ट्राइक रेट हमेशा बेहतर रहता है। गिल पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हर प्लेयर के करियर में डाउनफॉल आता है, लेकिन गिल भारत के बेस्ट बैटर में से एक हैं।”
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर बात करते हुए दुबे ने कहा कि “सूर्या दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। जब से वो टीम इंडिया में खेल रहे हैं, उनके प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली के लगभग बराबर हैं। उनकी बल्लेबाजी पर कोई शक नहीं किया जा सकता। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं। मैंने उनके साथ लंबे समय तक खेला है, और मैं पूरी तरह विश्वास करता हूं कि वह जल्दी ही वापसी करेंगे।”
शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में दिखेगी कश्मीर के ‘कोहिनूर’ की चमक, आकिब डार को मिले 8.40 करोड़, घाटी में खुशी की लहर
शिवम दुबे ने स्पष्ट किया कि टीम इंडिया में हर खिलाड़ी के ऊपर भरोसा है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बनाए रखने और अपने प्रदर्शन में सुधार करने का संदेश दिया। उनका मानना है कि प्रमुख बल्लेबाज जैसे गिल और सूर्या जल्दी ही अपनी लय में लौटेंगे और भारत को सीरीज में महत्वपूर्ण जीत दिलाएंगे।