शिमरोन हेटमायर (फोटो- @gslt20)
इस वक्त वेस्टइंडीज में ग्लोबल सुपर लीग 2025 का टूर्नामेंट बड़े धूमधाम से चल रहा है। इस दौरान बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, टूर्नामेंट ने 9वें मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ये मुकाबला गुयाना एमेजन वॉरियर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया। इस दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के मैदान पर तबाही मचा दी। उन्होंने एक ओवर में पांच छक्के लगाकर सबसे होश फाख्ता कर दिए।
मुकाबले में गुयाना ने पहले गेंदबाजी करते हुए होबार्ट की पूरी टीम को सिर्फ 125 रन पर ऑलआउट कर दिया। वहीं, शिमरोन हेटमायर सबका ध्यान अपनी ओर आकृषित करने में कामयाब हुए। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में ही मुकाबले का रुख पलटकर रख दिया। इस दौरान हेटमायर ने 390 के खतरनाक स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की। कुल मिलाकर उन्होंने विपक्षी टीमों की बखिया उधेड़ कर रख दी।
ग्लोबल सुपर लीग 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट 9वें मुकाबले में शिमरोन हेटमायर का शो देखने को मिला। 126 रनों का पीछा करने उतरी गुयाना टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 42 रन के स्कोर के अंदर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए। ऐसे में टीम को साझेदीर की जरूरत थी। फिर शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आए। उन्होंने मैदान पर उतरते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया।
ICYMI: Shimron Hetmyer went BEAST MODE!🔥 5️⃣ maximums in an over! 🇬🇾 x 🇦🇺#GSLT20 #GlobalSuperLeague #GAWvHH #BetCabana pic.twitter.com/B38wWaKg9k — Global Super League (@gslt20) July 17, 2025
मुकाबले के 10वें ओवर में फैबियन एलेन ने गेंदबाजी की। इस ओवर में हेटमायर ने उनकी जमकर खबर ली। फैबियन के इस ओवर में धाकड़ कैरेबियाई खिलाड़ी हेटमायर ने एक के बाद एक कुल 5 छक्के जड़ दिए। ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से बाउंड्री के बाहर, दूसरी में कैच छूटा फिर भी छक्का गया। इसके बाद तीसरी गेंद को फिर छक्का लगाया। वहीं, चौथा गेंद मिडविकेट के उपर से सिक्स। पांचवी गेंद पर वो छक्का लगाने से चूक गए। लेकिन अंतिम गेंद पर फिर छक्का लगा डाला।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु भगदड़: RCB और विराट कोहली जिम्मेदार! कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट
कुछ इस तरह से शिमरोन हेटमायर ने विपछी टीम के गेंदबाज के ओवर में कुल 32 रन बना डाले। इस दौरान कैरेबियाई खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 390 का रहा। हेटमायर ने मुकाबले में सिर्फ 10 गेंदों का सामना किया। उन्होंने इतनी गेंदों पर 39 रन बनाए। उनकी इस पारी से गुयाना की जीत सुनिश्चित हो गई। फिर टीम ने 126 रनों के स्कोर को 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।