MI न्यूयार्क ने मेजर क्रिकेट लीग 2025 का खिताब किया अपने नाम (फोटो- सोशल मीडिया)
मेजर क्रिकेट लीग 2025 का बेहतरीन अंदाज में समापन हो चुका है। इस दौरान खिताबी मुकाबला MI न्यूयार्क और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। इन दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में एमआई न्यूयार्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को शिकस्त दी। जिसके बाद उसने MLC 2025 की चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
इस जीत के साथ ही MI न्यूयार्क ने मेजर क्रिकेट लीग के खिताब पर दूसरी बार कब्जा जमाया है। इससे पहले टीम ने साल 2023 में इस लीग की पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं, 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम ने इसका खिताब जीता था। अब फिर से एमआई न्यूयार्क ने ट्रॉफी जीत ली है। कुल मिलाकर ये MI फ्रेंचाइजी के लिए कुल 13वीं ट्रॉफी थी, जो उनकी झोली में आ चुकी है।
इस मुकाबले में एमआई न्यूयार्क ने पहली बल्लेबाजी की। मेजर क्रिकेट लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा मोनांक पटेल ने 28 रन, निकोलस पूरन ने 21 और कुंवरजीत सिंह बालाघन ने 22 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने वाशिंगटन फ्रीडम के सामने कुल 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद जीत लिए वाशिंगटन फ्रीडम को 181 रन बनाने की जरूरत थी।
एमआई के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को शुरुआत में ही मिच ओवेन के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद रचिन रवींद्र ने पारी को संभाला। उन्होंने 41 गेंदों में 70 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत न दिला सकी।
इसके बाद जैक एडवर्ड्स ने 33 और किवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने 44 रन बनाए। अंतिम ओवर में वाशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। सामने ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, एमआई के लिए गेंदबाजी का जिम्मा रुशील उगरकर ने उठाया। उन्होंने मैक्सवेल और फिलिप्स जैसे बल्लेबाजों के सामने 12 रन के स्कोर का बचाव सफलतापूर्वक कर लिया।
ये भी पढ़ें: साइना नेहवाल या सानिया मिर्जा, कौन है ज्यादा धनवान? दोनों का हो चुका है तलाक
अंतिम ओवर में रुशील ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर दिया। अगर वो टिके रहते तो वाशिंगटन फ्रीडम ये मैच शायद जीत जाता, लेकिन उनकी गलती के कारण टीम खिताबी मुकाबला हार गई। वहीं, कोच रिकी पोंटिंग को लगातार दो टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उनकी कोचिंग में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी से हार गई थी।